ETV Bharat / state

जल निगम के रिटायर्ड अधिकारी के घर लाखों की चोरी, CCTV भी निकाल ले गए शातिर

author img

By

Published : Oct 26, 2021, 3:44 PM IST

मेरठ में जल निगम के रिटायर्ड अधिकारी के घर 25 लाख रुपये और करीब 100 तोला सोना समेत अन्य कीमती सामान चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. फॉरेंसिक टीम और पुलिस घटना से संबंधित सबूत जुटाने का प्रयास कर रही है.

जल निगम के रिटायर्ड अधिकारी के घर चोरी
जल निगम के रिटायर्ड अधिकारी के घर चोरी

मेरठ: जिले के नौचंदी थाना क्षेत्र में सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि जल निगम के रिटायर्ड अधिकारी के घर चोरों ने धावा बोल दिया. पीड़ित परिवार के मुताबिक, करीब 25 लाख रुपये की नगदी और 100 तोला सोना समेत अन्य जेवरात चोरी हुए हैं. फिलहाल, पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौका-ए वारदात का मुआयना कर घटना से संबंधित सबूत जुटाने का प्रयास कर रही है.

पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता ही जा रहा है. एक बार फिर चोरों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. नौचंदी थाने से कुछ दूरी पर ही चोर एक जल निगम के रिटायर्ड इंजीनियर के घर लाखों रुपये कैश और जेवरात चुरा कर ले गए. दरअसल, पीड़ित जाकिर उर रहमान जल निगम से रिटायर्ड हैं और वे अपने पूरे परिवार के साथ नौचंदी इलाके में रहते हैं. सोमवार को वह अपना कैंसर का इलाज कराने के लिए पूरे परिवार के साथ दिल्ली गए हुए थे. इसी दौरान मौका पाकर चोरों ने उनके घर पर धावा बोलते हुए लाखों का माल साफ कर दिया.

जल निगम के रिटायर्ड अधिकारी के घर चोरी

इसे भी पढ़ें-कानपुर एटीएस के हत्थे चढ़े चार संदिग्ध, सियालदह राजधानी से कर रहे थे यात्रा

पीड़ित परिवार की माने तो घर में उस वक्त 25 लाख रुपये और लगभग 100 तोला सोना अलमीरा ने रखा हुआ था. चोर जेवरात, रुपये और घर का कीमती सामान चोरी कर ले गए. सुबह जब घर का काम करने के लिए नौकरानी पहुंची तो मकान के दरवाजे टूटे पड़े हुए थे. नौकरानी और उनके पड़ोसी ने परिवार को घटना की खबर दी. आनन-फानन में परिवार के सदस्य अस्पताल से घर पहुंचे तो देखा घर का सारा कैश और जेवरात गायब है. पीड़ित परिवार ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. नौचंदी थाने के इंस्पेक्टर ने घर से सटे पेड़ के सहारे बदमाशों के अंदर जाने की आशंका जताई है. पुलिस मौके से सबूत इकठ्ठा कर परिवार के लोगों से पूछताछ कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठ: जिले के नौचंदी थाना क्षेत्र में सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि जल निगम के रिटायर्ड अधिकारी के घर चोरों ने धावा बोल दिया. पीड़ित परिवार के मुताबिक, करीब 25 लाख रुपये की नगदी और 100 तोला सोना समेत अन्य जेवरात चोरी हुए हैं. फिलहाल, पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौका-ए वारदात का मुआयना कर घटना से संबंधित सबूत जुटाने का प्रयास कर रही है.

पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता ही जा रहा है. एक बार फिर चोरों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. नौचंदी थाने से कुछ दूरी पर ही चोर एक जल निगम के रिटायर्ड इंजीनियर के घर लाखों रुपये कैश और जेवरात चुरा कर ले गए. दरअसल, पीड़ित जाकिर उर रहमान जल निगम से रिटायर्ड हैं और वे अपने पूरे परिवार के साथ नौचंदी इलाके में रहते हैं. सोमवार को वह अपना कैंसर का इलाज कराने के लिए पूरे परिवार के साथ दिल्ली गए हुए थे. इसी दौरान मौका पाकर चोरों ने उनके घर पर धावा बोलते हुए लाखों का माल साफ कर दिया.

जल निगम के रिटायर्ड अधिकारी के घर चोरी

इसे भी पढ़ें-कानपुर एटीएस के हत्थे चढ़े चार संदिग्ध, सियालदह राजधानी से कर रहे थे यात्रा

पीड़ित परिवार की माने तो घर में उस वक्त 25 लाख रुपये और लगभग 100 तोला सोना अलमीरा ने रखा हुआ था. चोर जेवरात, रुपये और घर का कीमती सामान चोरी कर ले गए. सुबह जब घर का काम करने के लिए नौकरानी पहुंची तो मकान के दरवाजे टूटे पड़े हुए थे. नौकरानी और उनके पड़ोसी ने परिवार को घटना की खबर दी. आनन-फानन में परिवार के सदस्य अस्पताल से घर पहुंचे तो देखा घर का सारा कैश और जेवरात गायब है. पीड़ित परिवार ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. नौचंदी थाने के इंस्पेक्टर ने घर से सटे पेड़ के सहारे बदमाशों के अंदर जाने की आशंका जताई है. पुलिस मौके से सबूत इकठ्ठा कर परिवार के लोगों से पूछताछ कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.