मेरठ: जनपद में पुलिसकर्मियों के तनाव को कम करने के लिए शुक्रवार को एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. मनोवैज्ञानिकों की मदद से पुलिसकर्मियों को तनावमुक्ति के गुर सिखाए गए. इस वर्कशाप में सैकड़ों की संख्या में जनपद के पुलिसकर्मी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें - केजीएमयू में पैरामेडिकल स्टाफ के प्रशिक्षण के लिये कार्यशाला का आयोजन
तनावमुक्त होने के लिए वर्कशाप का आयोजन -
- जनपद में पुलिसकर्मियों को अवसादमुक्त रहने के लिए एक वर्कशाप का आयोजन किया गया.
- इस वर्कशाप में सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे.
- वर्कशॉप में मनोवैज्ञानिको की मदद से पुलिसकर्मियों को तनावमुक्त रहने के गुर सिखाए गए.
- इसमें बताया गया कि कैसे वह अपने आप को बेहतर रखकर काम कर सकते हैं.
- तनाव से बचने के लिए योगा करने को भी प्राथमिकता दी गई.
पुलिस की नौकरी बहुत टफ होती है. कभी कभी-कुछ साथियों को तनाव उत्पन्न हो जाता है. इसी उद्देश्य को लेकर एक कार्यशाला 'जिन्दगी एक प्राथमिकता' एनजीओ द्वारा चलाई गई, जिसमें बताया गया कि पुलिसकर्मी किस तरह काम के दौरान अपने तनाव को कम कर सकें.
- संजीव वाजपेयी, पुलिस अधीक्षक