ETV Bharat / state

प्रेम कहानी का खौफनाक अंत : तीन महीने पहले की थी कोर्ट मैरिज, जिसने साथ में जीने-मरने का किया था वादा उसी ने...

मेरठ जिले में गुरुग्राम की रहने वाली दीपा की मौत ने सभी को हैरान कर दिया है. दीपा ने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी की थी. दीपा की मौत के बाद परिजन उसके पति पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, पति अपने परिवार के साथ फरार है.

etv bharat
दीपा
author img

By

Published : May 30, 2023, 11:00 PM IST

Updated : May 30, 2023, 11:09 PM IST

मेरठः जिले के मेडिकल थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां रहने वाली एक महिला दीपा की संदिग्ध मौत हो गई. गुरुग्राम के रहने वाली दीपा ने अपनी मर्जी से जातीय बंधन तोड़कर मेरठ के एक युवक गौरव से कोर्ट मैरिज की थी. शादी के तीन माह बाद ही उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने गौरव पर हत्या का आरोप लगाया. पुलिस इस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है. वही, गौरव अपने परिवार के फरार हो गया है.

पहली नजर में हुआ था दोनों में प्यार
हरियाणा के गुरुग्राम के चन्द्र बुढेरा गांव की रहने वाली दीपा दहिया (24) गुरुग्राम के एक अस्पताल में नौकरी करती थी. वहीं, उसकी मुलाकात मेरठ के गौरव उर्फ साजन से हुई. साजन भी वहीं एक निजी कंपनी में कार्य करता था. पड़ोस में रहते हुए पहली नजर में दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे. दोनों के बीच बातचीत होने लगी और फिर प्रेम हो गया. इसके बाद फोन पर दोनों बातें करने लगे.

etv bharat
आरोपी गौरव का फाइल फोटो

दीपा के परिजनों को मंजूर नहीं था रिश्ता
दीपा की मां अनिता के मुताबिक, तब उनकी बेटी ने परिवार में बताया भी था कि साजन उससे शादी करना चाहता है. इसके बाद घरवालों को जब गौरव उर्फ साजन की जाति के बारे में पता चला कि वह अनुसूचित जाति समाज से है तो दीपा के पिता जगत सिंह ने इस रिश्ते का विरोध कर दिया था.

घर वालों की मर्जी के खिलाफ जाकर की थी शादी
घरवालों के इस रिश्ते से इनकार करने पर दीपा और साजन ने घर वालों को बिना बताए 10 फरवरी 2023 को अपनी मर्जी से कोर्ट मैरिज कर ली. दीपा की मां और पिता का आरोप है कि मेरठ के जिस साजन उर्फ गौरव के प्यार के भरोसे उनकी बेटी ने जाति की दीवार गिराकर कोर्ट मैरिज की थी, उसी ने दीपा की जान ले ली है.

पैसे के लालच में बहला-फुसलाकर की शादी
मृतका के परिजनों के द्वारा दीपा के पति और उसके परिजनों पर दीपा की हत्या समेत उसका गुपचुप ढंग से अंतिम संस्कार का भी आरोप परिजनों ने लगाया है. दीपा के परिजनों का आरोप है कि पैसे के लालच में उनकी बेटी से पहले बहला फुसला कर उसे प्रेम जाल में फंसाया, उसके बाद कोर्ट मैरिज कर ली.

26 मई को आखिरी बार हुई थी दीपा की उसकी मां से बात
परिजनों का कहना है कि 26 मई को उनकी बेटी दीपा से बातचीत हुई थी, जिसमें उसने तब बताया था कि वह बेहद दुखी है. दीपा की मां का आरोप है कि उनकी बेटी ने बताया था कि साजन ने उससे पैसों के लिए शादी की थी. उसका सिम भी उसने तोड़ दिया था. इसके बाद किसी तरह एक दूसरा सिम दीपा ने खरीदा था. हर दिन वह शराब पीकर नशे में मारपीट भी उसके साथ करता था. 26 मई के बाद से उसका मोबाइल बंद जा रहा था. बेटी के मर्जी से शादी के बाद भी उसकी मां अनीता उसके संपर्क में रहती थी.

etv bharat
दीपा का फाइल फोटो

घर से फरार है साजन का परिवार
थाना प्रभारी यतेंद्र गोस्वामी ने बताया कि दीपा की माता-पिता की शिकायत पर मेडिकल थाना पुलिस ने बताए पते पर जाकर पड़ताल करने की कोशिश की, लेकिन घर पर ताला लगा था. दीपा के पति गौरव उर्फ साजन समेत उसके ससुराल वाले घर पर ताला लगाकर फरार थे. दीपा की मां ने बताया कि पहले तो ये दोनों शादी करने के बाद कहीं गुपचुप ढंग से किराए पर रहे थे. इसके बाद साजन उसे मेरठ के शेरगढ़ी स्थित अपने घर ले गया था.

गुपचुप तरीके से किया अंतिम संस्कार
पुलिस के मुताबिक मोहल्ले वालों ने पूछताछ में बताया है कि तीन दिन पहले दीपा को साजन गोद में उठाकर कहीं ले जा रहा था, तब पड़ोसियों से उसने उसकी तबियत खराब होने की बात कही थी. बाद में उसकी मौत हो गई. उसका गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार भी कर दिया गया था. इस बारे में सीओ अरविंद चौरसिया का कहना है कि दीपा के पति और ससुराल वाले फरार हैं. जो भी तहरीर दी जाएगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः कुशीनगर में 15 दिन से लापता युवती का शव निर्माणाधीन मकान में मिला

मेरठः जिले के मेडिकल थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां रहने वाली एक महिला दीपा की संदिग्ध मौत हो गई. गुरुग्राम के रहने वाली दीपा ने अपनी मर्जी से जातीय बंधन तोड़कर मेरठ के एक युवक गौरव से कोर्ट मैरिज की थी. शादी के तीन माह बाद ही उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने गौरव पर हत्या का आरोप लगाया. पुलिस इस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है. वही, गौरव अपने परिवार के फरार हो गया है.

पहली नजर में हुआ था दोनों में प्यार
हरियाणा के गुरुग्राम के चन्द्र बुढेरा गांव की रहने वाली दीपा दहिया (24) गुरुग्राम के एक अस्पताल में नौकरी करती थी. वहीं, उसकी मुलाकात मेरठ के गौरव उर्फ साजन से हुई. साजन भी वहीं एक निजी कंपनी में कार्य करता था. पड़ोस में रहते हुए पहली नजर में दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे. दोनों के बीच बातचीत होने लगी और फिर प्रेम हो गया. इसके बाद फोन पर दोनों बातें करने लगे.

etv bharat
आरोपी गौरव का फाइल फोटो

दीपा के परिजनों को मंजूर नहीं था रिश्ता
दीपा की मां अनिता के मुताबिक, तब उनकी बेटी ने परिवार में बताया भी था कि साजन उससे शादी करना चाहता है. इसके बाद घरवालों को जब गौरव उर्फ साजन की जाति के बारे में पता चला कि वह अनुसूचित जाति समाज से है तो दीपा के पिता जगत सिंह ने इस रिश्ते का विरोध कर दिया था.

घर वालों की मर्जी के खिलाफ जाकर की थी शादी
घरवालों के इस रिश्ते से इनकार करने पर दीपा और साजन ने घर वालों को बिना बताए 10 फरवरी 2023 को अपनी मर्जी से कोर्ट मैरिज कर ली. दीपा की मां और पिता का आरोप है कि मेरठ के जिस साजन उर्फ गौरव के प्यार के भरोसे उनकी बेटी ने जाति की दीवार गिराकर कोर्ट मैरिज की थी, उसी ने दीपा की जान ले ली है.

पैसे के लालच में बहला-फुसलाकर की शादी
मृतका के परिजनों के द्वारा दीपा के पति और उसके परिजनों पर दीपा की हत्या समेत उसका गुपचुप ढंग से अंतिम संस्कार का भी आरोप परिजनों ने लगाया है. दीपा के परिजनों का आरोप है कि पैसे के लालच में उनकी बेटी से पहले बहला फुसला कर उसे प्रेम जाल में फंसाया, उसके बाद कोर्ट मैरिज कर ली.

26 मई को आखिरी बार हुई थी दीपा की उसकी मां से बात
परिजनों का कहना है कि 26 मई को उनकी बेटी दीपा से बातचीत हुई थी, जिसमें उसने तब बताया था कि वह बेहद दुखी है. दीपा की मां का आरोप है कि उनकी बेटी ने बताया था कि साजन ने उससे पैसों के लिए शादी की थी. उसका सिम भी उसने तोड़ दिया था. इसके बाद किसी तरह एक दूसरा सिम दीपा ने खरीदा था. हर दिन वह शराब पीकर नशे में मारपीट भी उसके साथ करता था. 26 मई के बाद से उसका मोबाइल बंद जा रहा था. बेटी के मर्जी से शादी के बाद भी उसकी मां अनीता उसके संपर्क में रहती थी.

etv bharat
दीपा का फाइल फोटो

घर से फरार है साजन का परिवार
थाना प्रभारी यतेंद्र गोस्वामी ने बताया कि दीपा की माता-पिता की शिकायत पर मेडिकल थाना पुलिस ने बताए पते पर जाकर पड़ताल करने की कोशिश की, लेकिन घर पर ताला लगा था. दीपा के पति गौरव उर्फ साजन समेत उसके ससुराल वाले घर पर ताला लगाकर फरार थे. दीपा की मां ने बताया कि पहले तो ये दोनों शादी करने के बाद कहीं गुपचुप ढंग से किराए पर रहे थे. इसके बाद साजन उसे मेरठ के शेरगढ़ी स्थित अपने घर ले गया था.

गुपचुप तरीके से किया अंतिम संस्कार
पुलिस के मुताबिक मोहल्ले वालों ने पूछताछ में बताया है कि तीन दिन पहले दीपा को साजन गोद में उठाकर कहीं ले जा रहा था, तब पड़ोसियों से उसने उसकी तबियत खराब होने की बात कही थी. बाद में उसकी मौत हो गई. उसका गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार भी कर दिया गया था. इस बारे में सीओ अरविंद चौरसिया का कहना है कि दीपा के पति और ससुराल वाले फरार हैं. जो भी तहरीर दी जाएगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः कुशीनगर में 15 दिन से लापता युवती का शव निर्माणाधीन मकान में मिला

Last Updated : May 30, 2023, 11:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.