ETV Bharat / state

मेरठ: 15 टुकड़ों में मिला था शव, गार्ड ने अपनी पत्नी के रूप में की पहचान

मेरठ में महिला के शव के 15 टुकड़े बरामद हुए थे, जिसके बाद पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुट गई थी. एक अस्पताल में गार्ड की नौकरी कर रहे एक युवक ने अपनी पत्नी का शव होने का दावा किया है.

woman dead body found
महिला का शव मिलने के मामले में आया नया मोड़
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 6:09 PM IST

मेरठ: मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट इलाके के फतेउल्लापुर में महिला का शव मिलने के मामले में नया मोड़ आ गया है. दिल्ली स्थित एक अस्पताल में गार्ड की नौकरी कर रहे एक युवक ने अपनी पत्नी का शव होने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक युवक ने थाना पहुंच कर आशंका जताई है कि उसकी पत्नी सपना की प्रेम संबधों के चलते हत्या कर शव को यहां फेंका गया है, जबकि हत्यारों ने शव की पहचान छिपाने की नीयत से न सिर्फ महिला के शव 15 टुकड़े कर दिए बल्कि सिर को कहीं ओर छिपा दिया, जिसके चलते घटना का खुलासा करना पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती बना हुआ है. हालांकि युवक के दावे के बाद पुलिस ने शव और महिला की मां का DNA टेस्ट कराने की तैयारी शुरू कर दी है.

महिला का शव मिलने के मामले में आया नया मोड़
15 टुकड़ों में मिला था शव
सोमवार की शाम थाना लिसाड़ी गेट इलाके में प्लास्टिक के तीन बोरों में महिला का शव 15 टुकड़ों में मिला था, जिसका सिर गायब था. टुकड़ों में मिले शव की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पुलिस अधिकारियों ने महिला की शिनाख्त और हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की हैं. घटना के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
गार्ड में पत्नी का शव होने का किया दावा
एसएसपी अजय कुमार साहनी ने बताया कि दिल्ली के एक अस्पताल में गार्ड की नौकरी करने वाला युवक थाना लिसाड़ी गेट पहुंचा था, जहां उसने शव के टुकड़े देख कर अपनी पत्नी सपना के रूप के पहचान की है. एसएसपी के मुताबिक एक युवक के साथ उसकी पत्नी का प्रेम संबंध चल रहा था. वह युवक अक्सर उसके घर आता जाता रहता था.
DNA टेस्ट से होगी पहचान
एसएसपी ने गार्ड के दावों के साथ अन्य पहलुओं पर भी जांच के निर्देश दिए हैं. एसएसपी के मुताबिक गार्ड के कहने पर शव को उसकी पत्नी का कहना जल्दबाजी होगी. इससे पहले कई मामलों में शव की पहचान के बाद कई महिलाएं वापस आ चुकी है, जिससे पुलिस महकमें की किरकिरी होती रही है. पुलिस महिला के शव और युवक द्वारा बताई जा रही उसकी मां का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा. डीएनए टेस्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि मृतका गार्ड की पत्नी सपना है या कोई और है. इसके अलावा सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय इंटेलिजेंस के माध्यम से भी जिले से मिसिंग हुई महिलाओं का डाटा खंगाला जा रहा है. इतना ही नही फिंगरप्रिंट के आधार पर भी शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली
प्लास्टिक के बोरो में 15 टुकड़े हुए महिला का शव मिले 48 घंटे का वक्त बीत चुका है. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. बावजूद इसके 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है. गार्ड के सामने आने बाद पुलिस ने इस थ्योरी पर भी जांच करनी शुरू कर दी हैं मेरठ की ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री पुलिस के गले की फांस बनी हुई है, जिसके चलते पुलिस ने DNA टेस्ट का सहारा ले लिया है, ताकि गार्ड के दावों की सच्चाई के साथ मर्डर मिस्ट्री का खुलासा किया जा सके.

मेरठ: मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट इलाके के फतेउल्लापुर में महिला का शव मिलने के मामले में नया मोड़ आ गया है. दिल्ली स्थित एक अस्पताल में गार्ड की नौकरी कर रहे एक युवक ने अपनी पत्नी का शव होने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक युवक ने थाना पहुंच कर आशंका जताई है कि उसकी पत्नी सपना की प्रेम संबधों के चलते हत्या कर शव को यहां फेंका गया है, जबकि हत्यारों ने शव की पहचान छिपाने की नीयत से न सिर्फ महिला के शव 15 टुकड़े कर दिए बल्कि सिर को कहीं ओर छिपा दिया, जिसके चलते घटना का खुलासा करना पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती बना हुआ है. हालांकि युवक के दावे के बाद पुलिस ने शव और महिला की मां का DNA टेस्ट कराने की तैयारी शुरू कर दी है.

महिला का शव मिलने के मामले में आया नया मोड़
15 टुकड़ों में मिला था शव
सोमवार की शाम थाना लिसाड़ी गेट इलाके में प्लास्टिक के तीन बोरों में महिला का शव 15 टुकड़ों में मिला था, जिसका सिर गायब था. टुकड़ों में मिले शव की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पुलिस अधिकारियों ने महिला की शिनाख्त और हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की हैं. घटना के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
गार्ड में पत्नी का शव होने का किया दावा
एसएसपी अजय कुमार साहनी ने बताया कि दिल्ली के एक अस्पताल में गार्ड की नौकरी करने वाला युवक थाना लिसाड़ी गेट पहुंचा था, जहां उसने शव के टुकड़े देख कर अपनी पत्नी सपना के रूप के पहचान की है. एसएसपी के मुताबिक एक युवक के साथ उसकी पत्नी का प्रेम संबंध चल रहा था. वह युवक अक्सर उसके घर आता जाता रहता था.
DNA टेस्ट से होगी पहचान
एसएसपी ने गार्ड के दावों के साथ अन्य पहलुओं पर भी जांच के निर्देश दिए हैं. एसएसपी के मुताबिक गार्ड के कहने पर शव को उसकी पत्नी का कहना जल्दबाजी होगी. इससे पहले कई मामलों में शव की पहचान के बाद कई महिलाएं वापस आ चुकी है, जिससे पुलिस महकमें की किरकिरी होती रही है. पुलिस महिला के शव और युवक द्वारा बताई जा रही उसकी मां का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा. डीएनए टेस्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि मृतका गार्ड की पत्नी सपना है या कोई और है. इसके अलावा सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय इंटेलिजेंस के माध्यम से भी जिले से मिसिंग हुई महिलाओं का डाटा खंगाला जा रहा है. इतना ही नही फिंगरप्रिंट के आधार पर भी शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली
प्लास्टिक के बोरो में 15 टुकड़े हुए महिला का शव मिले 48 घंटे का वक्त बीत चुका है. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. बावजूद इसके 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है. गार्ड के सामने आने बाद पुलिस ने इस थ्योरी पर भी जांच करनी शुरू कर दी हैं मेरठ की ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री पुलिस के गले की फांस बनी हुई है, जिसके चलते पुलिस ने DNA टेस्ट का सहारा ले लिया है, ताकि गार्ड के दावों की सच्चाई के साथ मर्डर मिस्ट्री का खुलासा किया जा सके.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.