मेरठ: जनपद पुलिस ने गुरुवार को एक महिला और उसकी लड़की सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उन्होंने अपने रिश्तेदार के यहां डकैती डालने की कोशिश की थी. लेकिन कामयाबी हासिल नहीं हो पाई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.
दरअसल, मेरठ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र विजय वीर सर्राफा कारोबारी और संघ के पदाधिकारी के घर में लूट के प्रयास की कोशिश की गई थी. उस वक्त इस वारदात से हड़कंप मच गया था. उस वक्त आरोपी युवकों ने घर में किराए पर कमरा लेने की बात कहकर प्रवेश करने की कोशिश की थी. लेकिन वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए थे. जिले के आला पुलिस अधिकारी तब मौके पर पहुंचे थे और आसपास के सीसीटीवी तक खंगाले गए थे. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को हाथ लग गया था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल तब हुआ था. वायरल वीडियो में देखा गया था कि एक महिला और उसके साथ में हथियार लिए हुए कुछ लड़के दिख रहे थे. मेरठ पुलिस की कई टीमें इस मामले के खुलासे के लिए लगाई गई थी. पूरे मामले का गुरुवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि दरअसल विजय वीर की रिश्ते की भतीजी भावना रस्तोगी इन दिनों काफी मुफलिसी के दौर से गुजर रही है, जो कि शॉर्टकट तरीके से अमीर बनने की चाहत में अपनी बेटी के बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर लूट की साजिश रच डाली थी. हैरानी की बात तो यह है कि अपराध की दुनिया में पहला कदम रखने के लिए और शार्ट कट अपनाते हुए उसने अपने ही रिश्तेदार के घर में डकैती की योजना बनाई.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ी गई भावना रस्तौगी ने बताया कि वह और उसकी वंशिका रस्तौगी, मुरादाबाद जिले के नागफनी थाना क्षेत्र के बंगला गांव के मोहित सैनी और विवेक बिष्ट पुत्र सुरेन्द्र सिंह जिगर कालोनी थाना नागफनी जनपद मुरादाबाद के साथ मिलकर डकैती डालने का प्लान था. भावना ने बताया कि उसकी बेटी वंशिका ने अपने बॉयफ्रेंड विवेक जिससे कि फेसबुक पर फ्रेंडशिप हुई थी. उसके साथ किराए पर मोहित सैनी और आयुश त्यागी उर्फ शिवांग निवासी थाना किला परीक्षितगढ मेरठ के साथ मिलकर डकैती करने का प्लान बनाया था. लेकिन डकैती की घटना करने में असफल रहे और पोल खुल गयी.
पूछताछ में उन्होंने पुलिस को बताया है कि लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए गए थे. लेकिन घर के अंदर मौजूद कुत्ते ने उनके इरादों को शायद भांप लिया और उन पर हमला कर दिया था. जिसके बाद उन लोगों को वहां से भागना पड़ा था. एसपी क्राइम ने बताया कि पुलिस ने अपराधियों से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं. जबकि अभी एक आरोपी की गिरफ्तारी बाकी है. एसपी क्राइम ने बताया कि महिला की बेटी ने इस काम के लिए अपने बॉयफ्रेंड को तैयार किया और उसका बॉयफ्रेंड दो अन्य युवकों को और अवैध असलहों के साथ घर में डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले थे.
यह भी पढ़ें- Farmer message campaign of RLD : गन्ना मूल्य की घोषणा तक जारी रहेगा रालोद का किसान संदेश अभियान