मेरठ : जनपद के किठौर थाना क्षेत्र में 50 वर्षीय महिला का शव आम के बाग में पड़ा मिला है. शरीर पर चोट के निशान भी हैं. कपड़े अस्त-व्यस्त देखकर दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
विक्षिप्त अवस्था में मिला महिला का शव
- जिले के किठौर क्षेत्र की घटना है.
- रिटायर्ड फौजी की पत्नी का घर के पास आम के बाग में अर्धनग्न शव मिला.
- शव को देखकर दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है.
- पुलिस ने घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है.
इसे भी पढ़ें - बिजनौर: ट्रिपल मर्डर के आरोपी 'जॉनी दादा' ने गोली मारकर की आत्महत्या
हमें कुछ सूत्र मिले है. जिससे हम जल्द इस हत्या का खुलासा करेंगे. हालांकि शव की हालत देखकर यह लगता है कि मरने से पहले महिला ने काफी संघर्ष किया. मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है.
-आलोक सिंह, सीओ किठौर