ETV Bharat / state

यूपी की पहली खेल यूनिवर्सिटी को लेकर इंतजार खत्म, इन खूबियों से लैस होगा परिसर - यूपी की पहली खेल यूनिवर्सिटी

UPs Sports University : उत्तर प्रदेश के मेरठ में दो जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की पहली खेल यूनिवर्सिटी की नींव रखी थी. आईए जानते हैं कि नींव रखने के 22 माह बाद इसका कितना विकास हुआ है. देखें, ईटीवी भारत की यह खास खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 1, 2023, 3:54 PM IST

मेरठ में बनने वाली यूपी की पहली खेल यूनिवर्सिटी पर संवाददाता श्रीपाल तेवतिया की खास रिपोर्ट.

मेरठ: यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले दो जनवरी को मेरठ के सरधना के सलावा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय की नींव रखी थी. मेरठ ही नहीं पूरे यूपी के लिए यह नायाब तोहफा माना जा रहा था. अब एक साल दस माह हो चुके हैं, ऐसे में अब सरकार ने इस ओर ध्यान दिया है, जिसके बाद अब उम्मीद की किरण जगी है कि इसका कार्य शीघ्र शुरू होगा.

कितने एकड़ में बनेगी खेल यूनिवर्सिटीः मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का निर्माण मेरठ के सरधना स्थित सलावा गांव में 91.38 एकड़ भूमि पर किया जाना है. लगभग 700 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से इस विश्वविद्यालय को स्थापित किया जाना प्रस्तावित है. अभी तक 97 करोड़ 13 लाख रुपये से अधिक की धनराशि खेल यूनिवर्सिटी के लिए प्राप्त हो चुकी है.

UPs Sports University
मेरठ की खेल यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार का मॉडल.

खिलाड़ियों को मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएंः एक बड़ी धनराशि खेल यूनिवर्सिटी के निर्माण के लिए सरकार की तरफ से मिल गई है. क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी योगेंद्रपाल सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि नींव रखे जाने के बाद से निरंतर शासन स्तर पर कार्य चल रहा था. अब इसमें शासन की तरफ से 97 करोड़ 13 लाख 43 हजार 750 रुपये की धनराशि जारी की गई है. खेल यूनिवर्सिटी में खिलाड़ियों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी.

UPs Sports University
मेरठ की खेल यूनिवर्सिटी के एसमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक का मॉडल.

खेल यूनिवर्सिटी में छात्रावास भी बनेंगेः क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी बताते हैं कि अब यहां तेजी से खेल विश्वविद्यालय के निर्माण का कार्य चालू हो जाएगा. खेल यूनिवर्सिटी में छात्रावास भी बनेंगे. प्रदेश की पहली खेल यूनिवर्सिटी जहां प्रशासनिक ब्लॉक, एकेडमिक ब्लॉक, ऑडिटोरियम, सेंट्रल लाइब्रेरी, अतिथि गृह, कुलपति आवास, पुरुष छात्रावास, महिला छात्रावास, अधिकारियों व कर्मचारियों के अलग-अलग टाइप 2, 3, 4 व 5 आवास भी बनेंगे.

UPs Sports University
मेरठ की खेल यूनिवर्सिटी का मॉडल.

खेल विश्वविद्यालय में मिलेंगी ये सुविधाएंः खेल यूनिवर्सिटी में मल्टीपरपज हॉल, जिमनेजियम, योगा हॉल, गार्ड रूम, बास्केट बॉल, लॉन टेनिस, वॉलीबॉल, 60 मीटर शूटिंग रेंज, 90 मीटर शूटिंग रेंज व 125 मीटर शूटिंग रेंज, 100 मीटर ट्रैक, हाकी ग्रांउड, फुटबॉल, एथलेटिक्स, हैंडबॉल कोर्ट आदि खेल भी यहां होंगे. जिस जगह यह खेल विश्वविद्यालय बन रहा है, उसके एक तरफ मुजफ्फरनगर जिले की सीमा लगती है तो दूसरी तरफ मेरठ जिली की. वहीं दिल्ली आने जाने के लिए भी कनेक्टिविटी बेहतर है. यहां पर फैसिलिटी सेंटर (बैंक, डाकघर व दुकान), शॉपिंग कांप्लेक्स, मेंटीनेंस कार्यालय, हेल्थ सेंटर भी रहेंगे.

UPs Sports University
मेरठ के इस मैदान में बनेगी खेल यूनिवर्सिटी.

Water Sports भी होंगे मेरठ के खेल विश्वविद्यालय मेंः क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि यहां खिलाड़ियों के लिए विश्व स्तरीय अत्याधुनिक सुविधाएं रहने वाली हैं. गंगनहर के किनारे बनने बनने वाली इस यूनिवर्सिटी में राफ्टिंग व रोविंग, नौकायन जैसे जलीय खेलों का प्रशिक्षण भी होगा. इसके अलावा ओलिंपिक खेल जैसे शूटिंग रेंज, शानदार ट्रैक एवं फील्ड के अलावा खो-खो जैसे परंपरागत खेल को प्रोत्साहन देने के लिए भी प्रशिक्षण दिया जाएगा. वहीं जैवलिन थ्रो, भारोत्तोलन, कुश्ती, हॉकी, वॉलीबॉल के अलावा टर्फ युक्त मैदानों के साथ ओलिंपिक आकार का स्विमिंग पूल व साइकिलिंग ट्रैक भी बनाए जाने हैं.

खेल विश्वविद्यालय खुलने से क्या लाभ होगाः क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी कहते हैं कि जब यहां खेल विश्वविद्यालय बन जाएगा तो निश्चित ही प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलेगा. यहां अंतररष्ट्रीय स्तर की सभी सुविधाएं होंगी. DAV स्कूल के अध्यापक आकाश शर्मा बताते हैं कि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनने से खेलों को और बढ़ावा मिलेगा. अभी तक यहां के जो बच्चे खेलों में आगे बढ़ना चाहते हैं, उन्हें अन्य प्रदेशों का रुख करना पड़ता है. जब उन्हें यहां प्रशिक्षण पाने और खुद को निखारने का मौका मिलेगा तो और भी खिलाड़ी निकलेंगे.

ये भी पढ़ेंः किसान की बेटी ने बनाई सबसे सस्ती मिल्क टेस्टिंग किट, सिर्फ 5 मिनट में मिलावट का लग जाएगा पता

मेरठ में बनने वाली यूपी की पहली खेल यूनिवर्सिटी पर संवाददाता श्रीपाल तेवतिया की खास रिपोर्ट.

मेरठ: यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले दो जनवरी को मेरठ के सरधना के सलावा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय की नींव रखी थी. मेरठ ही नहीं पूरे यूपी के लिए यह नायाब तोहफा माना जा रहा था. अब एक साल दस माह हो चुके हैं, ऐसे में अब सरकार ने इस ओर ध्यान दिया है, जिसके बाद अब उम्मीद की किरण जगी है कि इसका कार्य शीघ्र शुरू होगा.

कितने एकड़ में बनेगी खेल यूनिवर्सिटीः मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का निर्माण मेरठ के सरधना स्थित सलावा गांव में 91.38 एकड़ भूमि पर किया जाना है. लगभग 700 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से इस विश्वविद्यालय को स्थापित किया जाना प्रस्तावित है. अभी तक 97 करोड़ 13 लाख रुपये से अधिक की धनराशि खेल यूनिवर्सिटी के लिए प्राप्त हो चुकी है.

UPs Sports University
मेरठ की खेल यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार का मॉडल.

खिलाड़ियों को मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएंः एक बड़ी धनराशि खेल यूनिवर्सिटी के निर्माण के लिए सरकार की तरफ से मिल गई है. क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी योगेंद्रपाल सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि नींव रखे जाने के बाद से निरंतर शासन स्तर पर कार्य चल रहा था. अब इसमें शासन की तरफ से 97 करोड़ 13 लाख 43 हजार 750 रुपये की धनराशि जारी की गई है. खेल यूनिवर्सिटी में खिलाड़ियों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी.

UPs Sports University
मेरठ की खेल यूनिवर्सिटी के एसमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक का मॉडल.

खेल यूनिवर्सिटी में छात्रावास भी बनेंगेः क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी बताते हैं कि अब यहां तेजी से खेल विश्वविद्यालय के निर्माण का कार्य चालू हो जाएगा. खेल यूनिवर्सिटी में छात्रावास भी बनेंगे. प्रदेश की पहली खेल यूनिवर्सिटी जहां प्रशासनिक ब्लॉक, एकेडमिक ब्लॉक, ऑडिटोरियम, सेंट्रल लाइब्रेरी, अतिथि गृह, कुलपति आवास, पुरुष छात्रावास, महिला छात्रावास, अधिकारियों व कर्मचारियों के अलग-अलग टाइप 2, 3, 4 व 5 आवास भी बनेंगे.

UPs Sports University
मेरठ की खेल यूनिवर्सिटी का मॉडल.

खेल विश्वविद्यालय में मिलेंगी ये सुविधाएंः खेल यूनिवर्सिटी में मल्टीपरपज हॉल, जिमनेजियम, योगा हॉल, गार्ड रूम, बास्केट बॉल, लॉन टेनिस, वॉलीबॉल, 60 मीटर शूटिंग रेंज, 90 मीटर शूटिंग रेंज व 125 मीटर शूटिंग रेंज, 100 मीटर ट्रैक, हाकी ग्रांउड, फुटबॉल, एथलेटिक्स, हैंडबॉल कोर्ट आदि खेल भी यहां होंगे. जिस जगह यह खेल विश्वविद्यालय बन रहा है, उसके एक तरफ मुजफ्फरनगर जिले की सीमा लगती है तो दूसरी तरफ मेरठ जिली की. वहीं दिल्ली आने जाने के लिए भी कनेक्टिविटी बेहतर है. यहां पर फैसिलिटी सेंटर (बैंक, डाकघर व दुकान), शॉपिंग कांप्लेक्स, मेंटीनेंस कार्यालय, हेल्थ सेंटर भी रहेंगे.

UPs Sports University
मेरठ के इस मैदान में बनेगी खेल यूनिवर्सिटी.

Water Sports भी होंगे मेरठ के खेल विश्वविद्यालय मेंः क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि यहां खिलाड़ियों के लिए विश्व स्तरीय अत्याधुनिक सुविधाएं रहने वाली हैं. गंगनहर के किनारे बनने बनने वाली इस यूनिवर्सिटी में राफ्टिंग व रोविंग, नौकायन जैसे जलीय खेलों का प्रशिक्षण भी होगा. इसके अलावा ओलिंपिक खेल जैसे शूटिंग रेंज, शानदार ट्रैक एवं फील्ड के अलावा खो-खो जैसे परंपरागत खेल को प्रोत्साहन देने के लिए भी प्रशिक्षण दिया जाएगा. वहीं जैवलिन थ्रो, भारोत्तोलन, कुश्ती, हॉकी, वॉलीबॉल के अलावा टर्फ युक्त मैदानों के साथ ओलिंपिक आकार का स्विमिंग पूल व साइकिलिंग ट्रैक भी बनाए जाने हैं.

खेल विश्वविद्यालय खुलने से क्या लाभ होगाः क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी कहते हैं कि जब यहां खेल विश्वविद्यालय बन जाएगा तो निश्चित ही प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलेगा. यहां अंतररष्ट्रीय स्तर की सभी सुविधाएं होंगी. DAV स्कूल के अध्यापक आकाश शर्मा बताते हैं कि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनने से खेलों को और बढ़ावा मिलेगा. अभी तक यहां के जो बच्चे खेलों में आगे बढ़ना चाहते हैं, उन्हें अन्य प्रदेशों का रुख करना पड़ता है. जब उन्हें यहां प्रशिक्षण पाने और खुद को निखारने का मौका मिलेगा तो और भी खिलाड़ी निकलेंगे.

ये भी पढ़ेंः किसान की बेटी ने बनाई सबसे सस्ती मिल्क टेस्टिंग किट, सिर्फ 5 मिनट में मिलावट का लग जाएगा पता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.