मेरठ. मौसम विभाग का कहना है कि वेस्ट यूपी में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इसके असर से अगले 24 घंटे तक मौसम में बदलाव की संभावना नहीं है. शुक्रवार के अलावा शनिवार को भी बारिश की संभावना बनी हुई है.
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अभी मौसम में बदलाव की संभावना नहीं है, जो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, उसका असर अभी अगले 24 घंटे तक बना रहेगा. इस दौरान वेस्ट यूपी में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश होगी और कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना है.
इस दौरान तेज हवाएं चलने से फसलों को नुकसान भी हो सकता है. सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ यूपी शाही के मुताबिक अभी 2 दिन तक मौसम में बदलाव के संकेत नहीं है. अभी बादल छाए हुए हैं, कुछ स्थानों पर बारिश भी हो रही है. इस समय हो रही बारिश से फसलों को नुकसान पहुंच रहा है. तेज हवाओं के कारण फसल गिर रही है, जबकि ओलावृष्टि भी फसलों को नुकसान पहुंचा रही है.
डॉ. यूपी शाही के मुताबिक अगले 24 घंटों के बाद मौसम में बदलाव शुरू होगा. धीरे-धीरे पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने पर मौसम साफ होगा और तापमान बढ़ेगा. फिलहाल तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है.