मेरठ:जिले के एक अस्पताल के आईसीयू में तैनात वार्ड ब्वॉय की शर्मनाक करतूत सामने आई है. वार्ड ब्वॉय ने आईसीयू में भर्ती एक युवती को न सिर्फ बेहोशी का इंजेक्शन दिया, बल्कि बेहोश होने पर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. वार्ड ब्वॉय की यह करतूत अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद घर पहुंची युवती ने आपबीती परिजनों को बताई तो उनके होश उड़ गए. परिजन अस्पताल पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज देखा तो वारदात की पुष्टि हो गई.
आईसीयू में भर्ती युवती से दुष्कर्म
थाना लिसड़ीगेट इलाके की एक युवती को बुखार आने पर हापुड़ रोड स्थित एक हास्पिटल में भर्ती किया गया था. जहां उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसको आइसीयू में वार्ड में भर्ती कर दिया गया. आईसीयू वार्ड में इलाज होने के बाद उसकी तबियत में थोड़ा सुधार आया था. आरोप है कि 27 मई की रात के करीब 3:30 बजे आईसीयू वार्ड में तैनात एक वार्ड ब्वॉय ने युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. जब युवती को अस्पताल से छुट्टी मिली तो उसे वारदात की जानकारी परिजनों को दी.
इसे भी पढ़ें- नशीला पदार्थ खिलाकर नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, एक आरोपी हिरासत में
आरोपी ने 50 मिनट तक बंद कर दिया था कैमरा
परिजनों ने बताया कि आरोपी वार्ड ब्वॉय ने युवती को पहले बेहोशी का इंजेक्शन लगाया. बेहोश होने के बाद युवती के साथ दुष्कर्म किया गया. आरोपी की यह गिनौनी करतूत के कुछ फुटेज वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. बताया जाता है कि आरोपी ने 50 मिनट तक कैमरा बंद कर दिया था. एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी वार्ड ब्वॉय को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं युवती से भी बयान लिए गए हैं.