मेरठ: सोमवार को मेरठ जिले की 479 ग्राम पंचायतों में वोट में डाले जाएंगे. मतदान कराने के लिए रविवार को पोलिंग टीमें रवाना हो गई है. जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए मतदान होगा. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में बैलेट पेपर और मतपेटियों के साथ ब्लॉकवार पोलिंग पार्टियां रवाना की गई. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:मेरठ के आनंद हॉस्पिटल में ऑक्सीजन खत्म होने से दारोगा की मौत
प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर
जिले में 33 जिला पंचायत सदस्य की सीटों पर 451, 479 ग्राम प्रधान पद के लिए 3011 प्रधान प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. जबकि 884 क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों के लिए 3031 प्रत्याशी और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 2667 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. जिले में 866 मतदान केंद्र और 2346 पोलिंग बूथों के लिए 2846 पोलिंग टीमें बनाईं गईं हैं.
सुरक्षा व्यवस्था मजबूत
शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए 8000 पुलिसकर्मी, 5 कम्पनी पीएसी औऱ एक कम्पनी पैरामिलिट्री फोर्स के साथ 3 हजार होमगार्ड्स और स्थानीय पुलिस को लगाया गया है. इसके अतिरिक्त 2 दर्जन से ज़्यादा राजपत्रित अधिकारियो को भी चुनाव में तैनात किया गया है.
पीठासीन अधिकारियों को दी गई कोरोना किट
पोलिंग पार्टी में शामिल चारों मतदान अधिकारियों को कोरोना किट दी गई है. जिसमें मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था शामिल है. कोरोना वायरस के चलते सबसे अधिक दिक्कत पीठासीन अधिकारी और प्रथम मतदान अधिकारी को लेकर आ रही हैं.