मेरठः जिले में सोमवार रात एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान 98 ऐसे वाहन सड़क पर दौड़ते मिले, जिनमें किसी पर गलत तरीके से विधायक का स्टिकर लगाया गया था तो किसी पर नंबर प्लेट की जगह प्रेसीडेंट ही लिखा था. कहीं डांसिंग कार पकड़ी गई तो कहीं रोब गालिब करने के लिए पुलिस के स्टिकर से लेकर हूटर प्रेशर हॉर्न तक गाड़ी में लगे थे.
वाहन चेकिंग के दौरान तमाम ऐसे लोग चार पहिया दो पहिया वाहनों पर सवार मिले जो कि रौब गालिब करने में यकीन रखते हैं. किसी गाड़ी पर गलत तरीके से विधायक का स्टिकर लगाया गया था तो किसी पर नंबर प्लेट की जगह प्रेसीडेंट ही लिखा था. वहीं, ऐसे वाहनों की भी संख्या खूब थी, जिन पर पुलिस का स्टीकर लगाया गया था. करीब दो घंटे सड़कों पर एसपी देहात अनिरुद्ध सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने चुन-चुनकर ऐसे वाहन स्वामियों को न सिर्फ समझाया, बल्कि उनसे खुद ही स्टिकर और गलत तरीके से लगाई गईं लाइट्स से लेकर हूटर तक खुलवाए.
इस दौरान कई लोगों ने सिफारिश के लिए फोन लगाते नजर आए. वहीं, एक सज्जन तो खुद को विधायक का भाई ही बताने लगे, लेकिन पुलिस ने किसी की एक न सुनी और ऐसे लोगों को यातायात नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में कार्यवाही की गई. ऐसे वाहनों में से तीन को सीज भी किया गया. आईपीएस अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बताया कि लगातार ऐसे वाहनों पर शिकंजा कसा जा रहा है, जो यातायात नियमों की अनदेखी करते हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग तो पुलिस की गाड़ियों पर लगने वाली हूबहू लाइट्स ही अपने वाहनों में लगाए थे. जबकि काफी वाहनों में हूटर भी लगे थे. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को सलाह दी जाती है कि वह ट्रैफिक नियमों का पालन करें अन्यथा यह एक्शन जारी रहेगा.