ETV Bharat / state

हार से बौखलाए बीएसपी प्रत्याशी ने खोया आपा, भाजपा के नवनिर्वाचित पार्षद को जड़ा थप्पड़ - up municipal election 2023

मेरठ में जीतने वाले भाजपा के नवनिर्वाचित पार्षद सतीश प्रजापति को उनके प्रतिद्वंद्वी रहे बीएसपी उम्मीदवार सुशील कुमार पाल ने थप्पड़ जड़ दिया. इससे माहौल गरमा गया. इसी दौरान भाजपा पार्षद के समर्थकों ने भी बीएसपी प्रत्याशी को थप्पड़ मार दिया. वायरल हो रहे इस वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.

मेरठ
मेरठ
author img

By

Published : May 15, 2023, 8:17 AM IST

मेरठ में बीएसपी प्रत्याशी ने भाजपा के नवनिर्वाचित पार्षद को जड़ा थप्पड़

मेरठ: अपनी हार से बौखलाए बीएसपी प्रत्याशी सुशील कुमार पाल ने जीत का जश्न मनाकर क्षेत्र की जनता से मिल रहे भाजपा के नवनिर्वाचित पार्षद सतीश प्रजापति को थप्पड़ जड़ दिया. इससे गुस्साए बीजेपी पार्षद के समर्थकों ने भी बीएसपी प्रत्याशी को सबक सिखाया. इस मामले का वहां खड़े कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

दरअसल, नगर निकाय चुनाव के 13 मई को परिणाम घोषित हुए हैं. वार्ड 41 से भाजपा के प्रत्याशी ने जीत दर्ज करने के बाद समर्थकों संग जीत का जश्न मनाया. फूलमालाओं से लदे बीजेपी के उम्मीदवार बसपा के प्रत्याशी रहे अपने प्रतिद्वंद्वी के सामने आ गए और गले मिलने की कोशिश करने लगे. लेकिन, तभी अपनी हार से बौखलाए बीएसपी प्रत्याशी सुशील कुमार पाल ने नवनिर्वाचित भाजपा के सतीश प्रजापति के मुंह पर एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. इससे जीत के जश्न का माहौल एकदम बदल गया. गुस्साए भजापा के नवनिर्वाचित पार्षद के समर्थकों में उबाल आ गया और फिर बीएसपी के हारे उम्मीदवार सुशील कुमार पाल को भी थप्पड़ जड़ दिए. इससे वहां हंगामा खड़ा हो गया और बात थाने तक पहुंच गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामला शांत कराया.

इस पूरे मामले का मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि, बाद में पूरे मामले में समझौता हो गया और किसी तरह की कोई भी कानूनी कार्रवाई दोनों पक्षों की तरफ से नहीं की गई.

यह भी पढ़ें: नगर निकाय चुनाव में जीत से गदगद दिखे मंत्री संजय निषाद, बीजेपी को बताया बड़ा भाई

मेरठ में बीएसपी प्रत्याशी ने भाजपा के नवनिर्वाचित पार्षद को जड़ा थप्पड़

मेरठ: अपनी हार से बौखलाए बीएसपी प्रत्याशी सुशील कुमार पाल ने जीत का जश्न मनाकर क्षेत्र की जनता से मिल रहे भाजपा के नवनिर्वाचित पार्षद सतीश प्रजापति को थप्पड़ जड़ दिया. इससे गुस्साए बीजेपी पार्षद के समर्थकों ने भी बीएसपी प्रत्याशी को सबक सिखाया. इस मामले का वहां खड़े कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

दरअसल, नगर निकाय चुनाव के 13 मई को परिणाम घोषित हुए हैं. वार्ड 41 से भाजपा के प्रत्याशी ने जीत दर्ज करने के बाद समर्थकों संग जीत का जश्न मनाया. फूलमालाओं से लदे बीजेपी के उम्मीदवार बसपा के प्रत्याशी रहे अपने प्रतिद्वंद्वी के सामने आ गए और गले मिलने की कोशिश करने लगे. लेकिन, तभी अपनी हार से बौखलाए बीएसपी प्रत्याशी सुशील कुमार पाल ने नवनिर्वाचित भाजपा के सतीश प्रजापति के मुंह पर एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. इससे जीत के जश्न का माहौल एकदम बदल गया. गुस्साए भजापा के नवनिर्वाचित पार्षद के समर्थकों में उबाल आ गया और फिर बीएसपी के हारे उम्मीदवार सुशील कुमार पाल को भी थप्पड़ जड़ दिए. इससे वहां हंगामा खड़ा हो गया और बात थाने तक पहुंच गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामला शांत कराया.

इस पूरे मामले का मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि, बाद में पूरे मामले में समझौता हो गया और किसी तरह की कोई भी कानूनी कार्रवाई दोनों पक्षों की तरफ से नहीं की गई.

यह भी पढ़ें: नगर निकाय चुनाव में जीत से गदगद दिखे मंत्री संजय निषाद, बीजेपी को बताया बड़ा भाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.