ETV Bharat / state

सांसद संजय सिंह बोले- हम जुमला पार्टी नहीं है, झूठ बोलने वाली पार्टी नहीं हैं, गारंटी वाली पार्टी हैं - आप सांसद संजय सिंह

मेरठ में आप सांसद संजय सिंह ने सोमवार को महापौर प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की. उन्होंने कहा कि वह देख रहे हैं कि अब मेरठ परिवर्तन के लिए तैयार हैं. उनकी पार्टी को यहां बड़ी जीत मिलेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 9, 2023, 9:17 AM IST

मीडिया से बात करते आप सांसद संजय सिंह

मेरठ: आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सोमवार रात मेरठ में महापौर प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज बड़े ही दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि जो डबल इंजन का नारा देते थे, उनके दोनों ही इंजन फेल हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि हम जुमला पार्टी नहीं है, झूठ बोलने वाली पार्टी नहीं हैं, गारंटी वाली पार्टी हैं. उन्होंने कहा कि क्रांति की धारा मेरठ से परिवर्तन की सौगंध आ रही है. एकता का राज चलेगा, हिंदू मुस्लिम साथ चलेगा. अब मेरठ में ये नारे लग रहे हैं.

सांसद संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी को नगर निगम की सरकार बनाने का मौका मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि वे यहां विकास दिल्ली मॉडल की तर्ज पर करेंगे. मोहल्ला क्लीनिक दिल्ली की तरह बनाएंगे. हाउस टैक्स हाफ और वाटर टैक्स माफ करेंगे. मेरठ शहर को साफ करेंगे. ये हमारे संकल्प हैं और इनको हम पूरा करेंगे. क्योंकि, हम जुमला पार्टी नहीं हैं, हम झूठ बोलने वाली पार्टी नहीं हैं, हम गारंटी वाली पार्टी हैं.

उन्होंने मेरठ में महापौर प्रत्याशी के समर्थन में बोलते हुए कहा कि अब नए इंजन की जरूरत है. और नया इंजन अरविंद केजरीवाल संजय सिंह वाला जनता को चाहिए. सांसद संजय सिंह ने कहा कि मेरठ की जनता ने हमेशा सबको मौका दिया है. कांग्रेस को भी मौका दिया है, सपा को भी दिया है, बसपा को भी दिया है, भाजपा को भी दिया है तो हमने क्या गुनाह किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी पार्टी को जनसमर्थन जिस तरह से मिल रहा है, वह वोट में तब्दील होगा. निकाय चुनाव में पार्टी यहां बड़ी जीत दर्ज करेगी.

यह भी पढ़ें: बसपा नेता इमरान मसूद ने कहा- बीजेपी का मुस्लिम प्रेम सिर्फ दिखावा है

मीडिया से बात करते आप सांसद संजय सिंह

मेरठ: आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सोमवार रात मेरठ में महापौर प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज बड़े ही दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि जो डबल इंजन का नारा देते थे, उनके दोनों ही इंजन फेल हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि हम जुमला पार्टी नहीं है, झूठ बोलने वाली पार्टी नहीं हैं, गारंटी वाली पार्टी हैं. उन्होंने कहा कि क्रांति की धारा मेरठ से परिवर्तन की सौगंध आ रही है. एकता का राज चलेगा, हिंदू मुस्लिम साथ चलेगा. अब मेरठ में ये नारे लग रहे हैं.

सांसद संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी को नगर निगम की सरकार बनाने का मौका मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि वे यहां विकास दिल्ली मॉडल की तर्ज पर करेंगे. मोहल्ला क्लीनिक दिल्ली की तरह बनाएंगे. हाउस टैक्स हाफ और वाटर टैक्स माफ करेंगे. मेरठ शहर को साफ करेंगे. ये हमारे संकल्प हैं और इनको हम पूरा करेंगे. क्योंकि, हम जुमला पार्टी नहीं हैं, हम झूठ बोलने वाली पार्टी नहीं हैं, हम गारंटी वाली पार्टी हैं.

उन्होंने मेरठ में महापौर प्रत्याशी के समर्थन में बोलते हुए कहा कि अब नए इंजन की जरूरत है. और नया इंजन अरविंद केजरीवाल संजय सिंह वाला जनता को चाहिए. सांसद संजय सिंह ने कहा कि मेरठ की जनता ने हमेशा सबको मौका दिया है. कांग्रेस को भी मौका दिया है, सपा को भी दिया है, बसपा को भी दिया है, भाजपा को भी दिया है तो हमने क्या गुनाह किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी पार्टी को जनसमर्थन जिस तरह से मिल रहा है, वह वोट में तब्दील होगा. निकाय चुनाव में पार्टी यहां बड़ी जीत दर्ज करेगी.

यह भी पढ़ें: बसपा नेता इमरान मसूद ने कहा- बीजेपी का मुस्लिम प्रेम सिर्फ दिखावा है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.