मेरठ: प्रदेश सरकार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने शनिवार को मेरठ जिला अस्पताल व जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान राज्यमंत्री ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, इमरजेंसी ओपीडी का जायजा लिया और अस्पताल में भर्ती मरीजों से उनका हाल जाना. अस्पताल में भर्ती मरीजों ने उचित इलाज और सुविधा मिलने की बात कही.
राज्यमंत्री शनिवार को जिला और महिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के वार्डों में भर्ती मरीजों से उनका हाल जाना. मरीजों से इलाज ठीक से मिल रहा है या नहीं इस बारे में जाना, वहीं यह भी पूछा कि क्या उनके बेड की चादर रोज बदलती है? उन्हें खाना समय से और अच्छा मिलता है या नहीं ? इस पर मरीजों ने सभी व्यवस्थाएं ठीक होने की बात कही. शौचालयों में कुछ कमी दिखने पर उन्हें ठीक कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए.
इलाज में न हो किसी तरह की कमी
राज्यमंत्री ने अस्पताल के अधिकारियों से कहा कि मरीजों को हर संभव इलाज दिलाया जाए. दवाइयों की कमी न होने दी जाए, भर्ती मरीजों को पौष्टिक भोजन नियमित रूप से दिया जाए. इसके अलावा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाए. कोरोना संक्रमण को लेकर राज्यमंत्री ने कहा कि क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती लोगों को भी दी जाने वाली सुविधाओं में कमी न होने पाए. इस मौके पर सीएमओ डॉ. राजकुमार, सीएमएस जिला चिकित्सालय डॉ. पीके बंसल और सीएमएस जिला महिला चिकित्सालय डॉ. मनीषा अग्रवाल भी मौजूद रहे.
मेरठ: स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने जाना जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल - coronavirus
यूपी के स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने मेरठ जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान राज्यमंत्री ने मरीजों का हालचाल जाना.
मेरठ: प्रदेश सरकार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने शनिवार को मेरठ जिला अस्पताल व जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान राज्यमंत्री ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, इमरजेंसी ओपीडी का जायजा लिया और अस्पताल में भर्ती मरीजों से उनका हाल जाना. अस्पताल में भर्ती मरीजों ने उचित इलाज और सुविधा मिलने की बात कही.
राज्यमंत्री शनिवार को जिला और महिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के वार्डों में भर्ती मरीजों से उनका हाल जाना. मरीजों से इलाज ठीक से मिल रहा है या नहीं इस बारे में जाना, वहीं यह भी पूछा कि क्या उनके बेड की चादर रोज बदलती है? उन्हें खाना समय से और अच्छा मिलता है या नहीं ? इस पर मरीजों ने सभी व्यवस्थाएं ठीक होने की बात कही. शौचालयों में कुछ कमी दिखने पर उन्हें ठीक कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए.
इलाज में न हो किसी तरह की कमी
राज्यमंत्री ने अस्पताल के अधिकारियों से कहा कि मरीजों को हर संभव इलाज दिलाया जाए. दवाइयों की कमी न होने दी जाए, भर्ती मरीजों को पौष्टिक भोजन नियमित रूप से दिया जाए. इसके अलावा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाए. कोरोना संक्रमण को लेकर राज्यमंत्री ने कहा कि क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती लोगों को भी दी जाने वाली सुविधाओं में कमी न होने पाए. इस मौके पर सीएमओ डॉ. राजकुमार, सीएमएस जिला चिकित्सालय डॉ. पीके बंसल और सीएमएस जिला महिला चिकित्सालय डॉ. मनीषा अग्रवाल भी मौजूद रहे.