मेरठ : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा शनिवार को मेरठ में रहेंगे. इस मौके पर वे पश्चिमी यूपी की मेरठ समेत मुरादाबाद और सहारनपुर मंडल के भाजपा बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में चुनावों में जीतने का मंत्र देंगे.
इस मौके पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा गाजियाबाद सांसद व केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत वेस्टर्न यूपी संबंधित मंत्री व विधायकों के अलावा वेस्टर्न यूपी के बीजेपी के अलग-अलग मोर्चों से जुड़े पदाधिकारी भी सम्मेलन में मौजूद रहेंगे.
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी लगातार यूपी में अपनी पकड़ बरकरार रखने को तमाम जतन कर रही है. 2017 से बीजेपी में काफी बदलाव भी आया है. इसी सन से बीजेपी ने बूथ सम्मेलनों की शुरुआत की थी ताकि पार्टी मजबूत किया जा सके.
इसी क्रम में मेरठ में भारतीय जनता पार्टी का शनिवार को बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. इस बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में पश्चिमी यूपी के 14 जिलों के बूथ अध्यक्ष भाग लेंगे. सम्मेलन में पश्चिमी यूपी के मेरठ समेत सहारनपुर औऱ मुरादाबाद मण्डल की कुल 71 विधानसभाओं के भाजपा के बूथ अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है.
यह भी पढ़ें : सलमान खुर्शीद देशभक्त, उनकी बातों को गलत ढंग से लिया गया: आचार्य प्रमोद कृष्णम
भाजपा नेताओं का कहना है कि सम्मेलन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गईं हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष करीब ढाई घंटे मेरठ में बूथ सम्मेलन के जरिए बूथ अध्यक्षों संग चर्चा करेंगे. इस दौरान वे 2022 चुनावों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे.
गौरतलब है कि पश्चिम में सपा रालोद गठबंधन के बाद बीजेपी यहां फूंक-फूंककर कदम रख रही है ताकि जिस तरह 2017 में भाजपा ने जीत का परचम लहराया, वो सिलसिला अब भी बना रहे. मीडिया से बातचीत में भारतीय जनता पार्टी के नेता व पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जयकरन गुप्ता ने जानकारी दी.
कहा कि बीजेपी ने संगठनात्मक ढांचे के हिसाब से यूपी को 6 भागों में बांटा है. कहा कि मेरठ, मुरादाबाद और मेरठ मंडल के अंतर्गत आने वाले जिलों के भाजपा के बूथ अध्यक्षों से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मुखातिब होंगे.
बताया कि प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे. साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष समेत कई मंत्रियों व पादाधिकारियों के भी इस कार्यक्रम में उपस्थिति रहेगी. पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे बेहद उत्साहित हैं कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मेरठ में उनसे मिलेंगे.
इस बारे में एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि इतनी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की आमद के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. शहर में जाम न लगे व किसी को भी आवाजाही में कोई परेशानी न हो, इसके लिए प्लानिंग कर ली गई है.