मेरठ: यूपी में विधानसभा चुनावों को लेकर डुगडुगी बज चुकी है. मेरठ समेत पश्चिमी यूपी की 58 सीटों पर पहले चरण में मतदान होना है. जिले की सरधना विधानसभा सीट पर ईटीवी भारत ने चुनावी चौपाल 2022 के जरिए जानने की कोशिश की कि आखिर जनता का मूड क्या है और अपने विधायक और सरकार के कामों को लेकर क्या सोचती है?
जिले की सरधना विधानसभा सीट वेस्टर्न यूपी की हाईप्रोफाइल सीटों में से एक है. यहां से संगीत सोम विधायक हैं. संगीत सोम अपने बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान लोगों ने बेबाकी से अपनी राय रखी. सरकार की कौन सी नीति उन्हें पसंद आई, इस पर अपनी बात रखी. साथ ही सरकार के कामकाज को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी.
यह भी पढ़ें : सेटेलाइट से जुड़ा हाईटेक रथ, 3D स्टूडियो वाली वर्चुअल रैली, कुछ ऐसा होगा BJP का 'डिजिटल कैंपेन'
लोग सरकार के कुछ काम से संतुष्ट दिखे तो कुछ कार्यों पर नाराजगी भी जाहिर की. लोगों ने बेबाकी से अपना पक्ष रखा. लोगों ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश गन्ना बेल्ट है और यही हमारे लिए सबकुछ है, लेकिन हम लोगों को पंजाब-हरियाणा के बराबर रेट नहीं मिला. इससे हम लोग नाराज हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप