ETV Bharat / state

महिलाओं का कारनामा, 50 सेकंड में चुराई 9 नोजपिन, देखें VIDEO - Two women stole 9 nosepins in 50 seconds

मेरठ में दोनों महिलाओं ने नोजपिन खरीदने के बहाने से एक ज्वैलर्स की दुकान में एक-एक करते 50 सेकेंज में 9 नोजपिन को चोरी कर लिया. चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

महिला चोरी करती हुई
महिला चोरी करती हुई
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 11:02 PM IST

मेरठ: जनपद में महिला चोरों की अनोखी वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रही हैं. वीडियो में महिलाएं नोजपिन चोरी करती दिखाई दे रही है. महिलाओं की है करतूत सुनार की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सुनार को 35 हजार का चूना लगा कर दोनों महिला चोर रफूचक्कर हो गई. सुनार की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सीसीटीवी वीडियो

थाना भावनपुर के उज्जवल ज्वेलर्स में गुरूवार शाम दो महिलाएं सोने की नोजपिन( नाक में पहने जानी वाली सोने की लौंग) खरीदने के बहाने से पहुंची थी. ज्वैलर ने दोनों महिलाओं को नोजपिन दिखाना शुरू किया. तो दोनों महिलाएं एक के बाद एक नए डिजाइन दिखाने की डिमांड करती. इस पर सुनार दूसरी नोजपिन ट्रे दिखाना शुरू करता है.

तभी ऐसे में मौका पाकर दोनों महिलाएं बारी-बारी से सोने की नोजपिनों को मुंह में रखना शुरू कर देती हैं और एक-एक करके 9 नोजपिन मुंह में छिपा लेती हैं. चोरी करने के बाद महिलाओं ने दुकानदार से कहा कि डिजाइन पसंद नहीं आ रहे है. इसके बाद दोनों दुकान से बाहर निकल कर रफूचक्कर हो जाती हैं.जिसके बाद जब दुकानदार को शक हुआ कि नोजपिनों की संख्या कुछ कमी है. इस पर दुकानदार ने सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए. तो दोनों महिलाओं को चोरी पकड़ी गई.

चोरी की पुष्टि हो जाने के बाद दुकानदार ने आसपास के लोगों की मदद से महिलाओं को खोजने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें नहीं पकड़ा जा सका.
सर्राफ संजू ने बताया कि सोने की जो नोजपिन चोरी गई हैं. उनकी कीमत लगभग 30 से 35 हजार रुपए है. पूरे घटना की शोरूम संचालक ने भावनपुर थाने में शिकायत की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढे़ं:सीसीटीवी में कैद हुई महिला चोरों की मंडली, सोने-चांदी की दुकानों को बना रही निशाना

मेरठ: जनपद में महिला चोरों की अनोखी वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रही हैं. वीडियो में महिलाएं नोजपिन चोरी करती दिखाई दे रही है. महिलाओं की है करतूत सुनार की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सुनार को 35 हजार का चूना लगा कर दोनों महिला चोर रफूचक्कर हो गई. सुनार की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सीसीटीवी वीडियो

थाना भावनपुर के उज्जवल ज्वेलर्स में गुरूवार शाम दो महिलाएं सोने की नोजपिन( नाक में पहने जानी वाली सोने की लौंग) खरीदने के बहाने से पहुंची थी. ज्वैलर ने दोनों महिलाओं को नोजपिन दिखाना शुरू किया. तो दोनों महिलाएं एक के बाद एक नए डिजाइन दिखाने की डिमांड करती. इस पर सुनार दूसरी नोजपिन ट्रे दिखाना शुरू करता है.

तभी ऐसे में मौका पाकर दोनों महिलाएं बारी-बारी से सोने की नोजपिनों को मुंह में रखना शुरू कर देती हैं और एक-एक करके 9 नोजपिन मुंह में छिपा लेती हैं. चोरी करने के बाद महिलाओं ने दुकानदार से कहा कि डिजाइन पसंद नहीं आ रहे है. इसके बाद दोनों दुकान से बाहर निकल कर रफूचक्कर हो जाती हैं.जिसके बाद जब दुकानदार को शक हुआ कि नोजपिनों की संख्या कुछ कमी है. इस पर दुकानदार ने सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए. तो दोनों महिलाओं को चोरी पकड़ी गई.

चोरी की पुष्टि हो जाने के बाद दुकानदार ने आसपास के लोगों की मदद से महिलाओं को खोजने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें नहीं पकड़ा जा सका.
सर्राफ संजू ने बताया कि सोने की जो नोजपिन चोरी गई हैं. उनकी कीमत लगभग 30 से 35 हजार रुपए है. पूरे घटना की शोरूम संचालक ने भावनपुर थाने में शिकायत की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढे़ं:सीसीटीवी में कैद हुई महिला चोरों की मंडली, सोने-चांदी की दुकानों को बना रही निशाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.