मेरठ: परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में गांव आलमगीरपुर बढ़ला में सांप के काटने से दो मासूमों की मौत हो गई. दोनों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना पर थाना पुलिस और एसडीएम मवाना मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. परिजनों के पोस्टमार्टम कराने के इनकार के बाद मासूमों को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया.
किला परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के आलमगीर बढ़ला निवासी आरिफ की दो बच्चियां इकरा (10) और आलिया (8) बुधवार देर रात परिवार के साथ सोईं हुई थीं, इसी दौरान गुरुवार सुबह दोनों बच्चियों को एक सांप ने डंस लिया. सांप के डसने से आलिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इकरा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों के प्रयास के बाद भी उसको बचाया नहीं जा सका.
पढ़ें: ड्यूटी से वापस लौट रही युवती के पेट में मारा चाकू
शर्पदंश से दो बच्चियों की मौत की सूचना पर थाना पुलिस और मवाना एसडीएम मौके पर पहुंचे और दोनो के शवों को पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. बच्चियों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, सांप को अभी भी घर में ही मौजूद होना बताया जा रहा है. इससे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.