ETV Bharat / state

मेरठ: कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत दो की कोरोना से मौत, 18 नए मरीज मिले

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत दो मरीजों की कोरोना से मौत हो गई. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने इसकी पुष्टि की. वहीं बुधवार को जिले में 18 नए कोरोना संक्रमण के मरीज मिले हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 835 हो गई है.

कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष की कोरोना से मौत
कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष की कोरोना से मौत
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 2:48 AM IST

मेरठ: जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. कांग्रेस ​के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत दो कोरोना मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसकी पुष्टि जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने की. जिले में कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 64 हो गई है. वहीं बुधवार को 18 नए मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, जिसके बाद जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 835 हो गई है.

कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष आफाक खान (80 वर्ष) की सुभारती अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई. उन्हें इलाज के लिए सुभारती मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. इलाज के दौरान उनकी अस्पताल में मौत हो गई. उनकी मौत के बाद बुधवार देर शाम कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उनकी कोरोना से मौत की पुष्टि की.

कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष की मौत से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सदमा पहुंचा है. आफाक खान स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा और पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहसिना किदवई के निकट सहयोगी थे. स्वास्थ्य ​विभाग के अनुसार कोरोना से दूसरी मौत रोहटा निवासी 59 वर्षीय व्यक्ति की हुई है. यह मेडिकल अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती था. इस मरीज को 23 जून की सुबह करीब 10 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था और रात करीब 10 बजे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

​जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि नए कोरोना संक्रमित मरीजों में एसएसपी ऑफिस में तैनात एक एएसआई और जानी थाने का सिपाही भी शामिल है. सुभारती मेडिकल अस्पताल की एक महिला डॉक्टर की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आयी है. वहीं नगर निगम का एक कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. बुधवार को 20 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्प्ताल से डिस्चार्ज भी किया गया. इस समय जिले में कोरोना के एक्टिव केस 233 है.

ये भी पढ़ें- मेरठ में 160 प्रवासी श्रमिकों को मिला रोजगार

मेरठ: जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. कांग्रेस ​के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत दो कोरोना मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसकी पुष्टि जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने की. जिले में कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 64 हो गई है. वहीं बुधवार को 18 नए मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, जिसके बाद जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 835 हो गई है.

कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष आफाक खान (80 वर्ष) की सुभारती अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई. उन्हें इलाज के लिए सुभारती मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. इलाज के दौरान उनकी अस्पताल में मौत हो गई. उनकी मौत के बाद बुधवार देर शाम कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उनकी कोरोना से मौत की पुष्टि की.

कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष की मौत से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सदमा पहुंचा है. आफाक खान स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा और पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहसिना किदवई के निकट सहयोगी थे. स्वास्थ्य ​विभाग के अनुसार कोरोना से दूसरी मौत रोहटा निवासी 59 वर्षीय व्यक्ति की हुई है. यह मेडिकल अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती था. इस मरीज को 23 जून की सुबह करीब 10 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था और रात करीब 10 बजे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

​जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि नए कोरोना संक्रमित मरीजों में एसएसपी ऑफिस में तैनात एक एएसआई और जानी थाने का सिपाही भी शामिल है. सुभारती मेडिकल अस्पताल की एक महिला डॉक्टर की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आयी है. वहीं नगर निगम का एक कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. बुधवार को 20 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्प्ताल से डिस्चार्ज भी किया गया. इस समय जिले में कोरोना के एक्टिव केस 233 है.

ये भी पढ़ें- मेरठ में 160 प्रवासी श्रमिकों को मिला रोजगार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.