ETV Bharat / state

बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, प्रेमी के चक्कर में मां ने भी छोड़ा साथ, पढ़िए क्या है मामला - बच्चों को छोड़ प्रेमी संग गई मां

मेरठ में दो बच्चों के पिता की मौत हो गई. मां ने भी प्रेमी के लिए बच्चों का साथ छोड़ (Mother Leaving children lover) दिया. बच्चे दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. एसएसपी से मिलकर बच्चों ने अपनी परेशानी बताई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 26, 2023, 10:48 PM IST

मेरठ : मेरठ के सुभाष नगर में दो बच्चों के पिता की मौत हो गई थी. इसके बाद मां पर ही बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी आ गई थी, लेकिन मां ने भी बच्चों से मुंह मोड़ लिया. प्रेमी के लिए उसने अपने ही बच्चों को रोता-बिलखता छोड़ दिया. इससे बच्चे दर-दर की ठोकरें खाने का मजबूर हैं. शनिवार को बच्चों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दफ्तर में पहुंच कर अपनी व्यथा सुनाई. वहां उन्हें मामले में कार्रवाई का आश्वासन देकर घर भेज दिया गया.

पिछले साल हुई थी पिता की मौत : मामला जिले के सुभाष नगर का है. यहां का व्यक्ति कपड़े की सिलाई का काम करता था. पत्नी के अलावा उसके दो बच्चे हैं. बेटी 12 साल की है, बेटा 10 साल का है. पिछले साल 11 सितंबर को टेलर की मौत हो गई. बच्चों के चाचा ने बताया कि पिता के बाद बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी मां पर थी, लेकिन वह पति की मौत के कुछ महीनों बाद ही फोन पर किसी से बात करने लगी. इसके बाद बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई. उसे कई बार समझाया गया लेकिन वह नहीं मानी.

एसएसपी दफ्तर पहुंचे बच्चे : एसएसपी दफ्तर में पहुंचे बच्चों ने बताया कि मां कई घंटों तक किसी से बात करती थी, उसे मना किया जाता था, लेकिन वह नहीं मानी. दो महीने पहले हमें छोड़कर किसी के साथ रहने चली गई. हम लोग मां का पता लगाकर उससे मिलने पहुंचे. उसके आगे हाथ जोड़े, पैर भी पकड़े, लेकिन वह नहीं मानी. इसके बाद हम लोग घर लौट आए. बच्चों ने बताया कि पिता की मौत के बाद उनकी मां कहीं काम पर जाया करती थी, वहीं वह किसी से संपर्क में आ गई. बच्चों ने पिता के रहते उन्हें कभी कोई तकलीफ नहीं हुई, लेकिन उनके जाते ही उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. अब उनके पास जीवनयापन का कोई भी साधन नहीं है. बच्चों ने अफसरों से कार्रवाई की मांग की है. बच्चों के चाचा ने बताया कि वह छोटा-मोटा काम करता है. अपने स्तर से जो भी बन पड़ता है, वह बच्चों के लिए करता है. पूरे मामले में सीओ कोतवाली अमित राय ने बताया कि बच्चों की फरियाद सुनकर थाना सिविल लाइंस पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

मेरठ : मेरठ के सुभाष नगर में दो बच्चों के पिता की मौत हो गई थी. इसके बाद मां पर ही बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी आ गई थी, लेकिन मां ने भी बच्चों से मुंह मोड़ लिया. प्रेमी के लिए उसने अपने ही बच्चों को रोता-बिलखता छोड़ दिया. इससे बच्चे दर-दर की ठोकरें खाने का मजबूर हैं. शनिवार को बच्चों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दफ्तर में पहुंच कर अपनी व्यथा सुनाई. वहां उन्हें मामले में कार्रवाई का आश्वासन देकर घर भेज दिया गया.

पिछले साल हुई थी पिता की मौत : मामला जिले के सुभाष नगर का है. यहां का व्यक्ति कपड़े की सिलाई का काम करता था. पत्नी के अलावा उसके दो बच्चे हैं. बेटी 12 साल की है, बेटा 10 साल का है. पिछले साल 11 सितंबर को टेलर की मौत हो गई. बच्चों के चाचा ने बताया कि पिता के बाद बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी मां पर थी, लेकिन वह पति की मौत के कुछ महीनों बाद ही फोन पर किसी से बात करने लगी. इसके बाद बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई. उसे कई बार समझाया गया लेकिन वह नहीं मानी.

एसएसपी दफ्तर पहुंचे बच्चे : एसएसपी दफ्तर में पहुंचे बच्चों ने बताया कि मां कई घंटों तक किसी से बात करती थी, उसे मना किया जाता था, लेकिन वह नहीं मानी. दो महीने पहले हमें छोड़कर किसी के साथ रहने चली गई. हम लोग मां का पता लगाकर उससे मिलने पहुंचे. उसके आगे हाथ जोड़े, पैर भी पकड़े, लेकिन वह नहीं मानी. इसके बाद हम लोग घर लौट आए. बच्चों ने बताया कि पिता की मौत के बाद उनकी मां कहीं काम पर जाया करती थी, वहीं वह किसी से संपर्क में आ गई. बच्चों ने पिता के रहते उन्हें कभी कोई तकलीफ नहीं हुई, लेकिन उनके जाते ही उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. अब उनके पास जीवनयापन का कोई भी साधन नहीं है. बच्चों ने अफसरों से कार्रवाई की मांग की है. बच्चों के चाचा ने बताया कि वह छोटा-मोटा काम करता है. अपने स्तर से जो भी बन पड़ता है, वह बच्चों के लिए करता है. पूरे मामले में सीओ कोतवाली अमित राय ने बताया कि बच्चों की फरियाद सुनकर थाना सिविल लाइंस पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटे साकिब का हथियार-नोटों की गड्डियों के साथ वीडियो वायरल

दिल्ली की युवती ने पूर्व सांसद के बेटे पर लगाया रेप का आरोप, बोली- खुद को अविवाहित बताकर दिया धोखा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.