ETV Bharat / state

मेरठ: विद्युत विभाग के गोदाम से लाखों के तार चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस ने बिजली विभाग के तार चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने उनके पास से लाखों का सामान भी बरामद किया है.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 9:47 AM IST

मेरठ: जिले में पुलिस ने बिजली विभाग के गोदाम से तार चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लाखों की कीमत का बिजली तार, लूट के 1,19,500 रुपये नकदी, महिंद्रा मैक्स गाड़ी और देसी तंमचे भी बरामद किए गए हैं. पकड़े गए चोर न सिर्फ किसानों के खेतों से बिजली के तार चुरा लेते थे, बल्कि यह पश्चिमी विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के गोदाम से भी तारों के बंडल चोरी कर लेते थे. पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ कागजी कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया है.

एएसपी सूरज राय ने बताया कि परतापुर थाना क्षेत्र में फरवरी माह में पश्चिमी विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से तार खींचने का कार्य चल रहा था. इस दौरान इकबाल नाम के व्यक्ति ने रबड़ युक्त एल्युमिनियम के तारों के 6 बंडल चोरी कर लिये थे. इसके बाद अलग-अलग स्थानों पर तार को बेच दिया गया था. तार चोरी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस और सर्विलांस की टीम ने चोरों की तलाश की. बुधवार को पुलिस को चोरी का खुलासा करने में सफलता हासिल हुई है.

पुलिस ने आरिफ और वसीम के पास 22 टुकड़े 300 मीटर काली रबड़ चढ़ा हुआ तार, 70 मीटर बिना रबड़ का तार बरामद किया है. इसके अलावा इनके पास से 2 तार कटर, 1 लाख 19 हजार 500 रुपये नकद और देसी तमंचा बरामद किया है. पकड़े गए अभियुक्तों के पास से चोरी में प्रयुक्त की गई महिंद्रा मैक्स गाड़ी भी मिली है. इनके गैंग के बाकी लोगों की तलाश की जा रही है. जल्द ही गैंग के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

मेरठ: जिले में पुलिस ने बिजली विभाग के गोदाम से तार चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लाखों की कीमत का बिजली तार, लूट के 1,19,500 रुपये नकदी, महिंद्रा मैक्स गाड़ी और देसी तंमचे भी बरामद किए गए हैं. पकड़े गए चोर न सिर्फ किसानों के खेतों से बिजली के तार चुरा लेते थे, बल्कि यह पश्चिमी विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के गोदाम से भी तारों के बंडल चोरी कर लेते थे. पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ कागजी कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया है.

एएसपी सूरज राय ने बताया कि परतापुर थाना क्षेत्र में फरवरी माह में पश्चिमी विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से तार खींचने का कार्य चल रहा था. इस दौरान इकबाल नाम के व्यक्ति ने रबड़ युक्त एल्युमिनियम के तारों के 6 बंडल चोरी कर लिये थे. इसके बाद अलग-अलग स्थानों पर तार को बेच दिया गया था. तार चोरी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस और सर्विलांस की टीम ने चोरों की तलाश की. बुधवार को पुलिस को चोरी का खुलासा करने में सफलता हासिल हुई है.

पुलिस ने आरिफ और वसीम के पास 22 टुकड़े 300 मीटर काली रबड़ चढ़ा हुआ तार, 70 मीटर बिना रबड़ का तार बरामद किया है. इसके अलावा इनके पास से 2 तार कटर, 1 लाख 19 हजार 500 रुपये नकद और देसी तमंचा बरामद किया है. पकड़े गए अभियुक्तों के पास से चोरी में प्रयुक्त की गई महिंद्रा मैक्स गाड़ी भी मिली है. इनके गैंग के बाकी लोगों की तलाश की जा रही है. जल्द ही गैंग के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.