मेरठ: देश के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले फौजियों के सम्मान में एनएचएआई ने सराहनीय कदम उठाया है. एनएचएआई ने हाईवे पर स्थित सभी टोल प्लाजा कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि जब भी टोल पर कोई सैन्य वाहन पहुंचे तो उसमें सवार अधिकारियों और जवानों को टोल कर्मचारी सैल्यूट करें.
ये भी पढ़ें- मथुरा: गोली लगने से रिटायर्ड फौजी की मौत, पत्नी और बेटी घायल
टोल प्लाजा के मैनेजर प्रदीप चौधरी ने बताया कि एनएचएआई ने अपने जारी किए गए आदेश को सभी टोल प्लाजा पर लागू करते हुए उसका पालन करने के निर्देश दिए हैं. यहां टोल प्लाजा पर जब भी कोई सैन्य अधिकारी या जवान अपने वाहनों से निकलते हैं तो कर्मचारी उन्हें सैल्यूट करते हैं.
टोल मैनेजर प्रदीप चौधरी का कहना है कि सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह इस आदेश के प्रति लापरवाही न बरतें. सैनिक हमारे देश के गौरव हैं, उनके सम्मान में यह सराहनीय कदम है. सैन्य कर्मचारियों के सम्मान के लिए हर संभव प्रयास जारी है.