मेरठः यूपी सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना सोमवार को लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था देखने के लिए मेरठ आ रहे हैं. चिकित्सा शिक्षा मंत्री के अचानक आगमन की सूचना से मेडिकल कॉलेज प्रशासन में हलचल मची हुई है.
बता दें कि मेरठ मेडिकल कॉलेज में कोरोना वार्ड में इलाज को लेकर लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं. इन्हीं शिकायतों के चलते यहां के प्राचार्य को भी पिछले दिनों हटा दिया गया था. अब यहां कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. एसके गर्ग हैं. बंदरों द्वारा कोरोना मरीज के ब्लड सैंपल छीन कर ले जाने का मामला भी यहां चर्चा में है. बताया जा रहा है कि चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना दोपहर में हेलीकॉप्टर से मेरठ पहुंचेंगे.
इसे भी पढ़ें- बंदरों ने छीने कोराना संक्रमण के सैंपल, वीडियो वायरल
यहां वह मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं को परखेंगे. चिकित्सा शिक्षा मंत्री के अचानक मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण कार्यक्रम से जिला प्रशासन और मेडिकल कॉलेज प्रशासन में हलचल देखी जा रही है. बताया जा रहा है कि चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना कोविड-19 अस्पताल के कोरोना और आइसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण करेंगे.