मेरठ: जिले में रविवार को थाना खरखौदा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, इनके पास से पुलिस ने ढाई लाख से अधिक की नकली करेंसी बरामद की है. पुलिस के मुताबिक बरामद नकली नोट, 500, 200 और 100 रूपये के हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.
जानकारी के अनुसार मेरठ पुलिस को रविवार को यह कामयाबी मुखबिर की सूचना पर लगी. खरखौदा थानाक्षेत्र में पुलिस ने तीन युवकों को नकली करेंसी के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है कि मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर तीनों युवकों को नकली करेंसी के साथ पकड़ा है. बताया जा रहा है कि ये तीनों बदमाश नकली करेंसी को ठिकाने लगाने की फिराक में थे.
एसपी देहात अविलाश पांडे का कहना है कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों में एक गाजियाबाद, एक मुरादाबाद और तीसरा केरल का रहने वाला है, जो हाल में गाजियाबाद में ही रह रहा था. पूछताछ में इनसे पता चला है कि ये कलर प्रिंटर से नकली नोट तैयार करते थे. इस गैंग के अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी की जा रही. जांच कर सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.