मेरठ: जिले में दो पक्षों में मारपीट और पथराव का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से कानून से बेखबर कुछ लोग आपस में न सिर्फ गालीगलौच कर रहे हैं, बल्कि मामूली बात पर आपस में एक दूसरे के खिलाफ उत्तेजित नजर आ रहे हैं.
दरअसल, मेरठ के थाना बृह्मपुरी क्षेत्र में दो पड़ोसियों में जमकर संघर्ष हुआ. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई, इसके बाद मौके पर भी पहुंच. इस बारे में पुलिस के जिम्मेदार अफसरों का कहना है कि दोनों पक्षों के लोगों से पूछताछ जारी है.
हम आपको बता दें कि मामला मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के इंदिरा नगर इलाके का है. जहां महज स्कूटी खड़ी करने को लेकर दो पड़ोसी आपस में भिड़ गए. इस पूरे घटनाक्रम का पड़ोस की ही छत से किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें-युवती ने अपनी गर्दन काटकर पहले मां भद्रकाली को चढ़ाया रक्त, मंदिर के घंटे से लटकर दे दी जान
वीडियो वायरल होने के बाद इलाके की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के पहुंचते ही दोनों पक्षों में अचानक समझौता हो गया. पुलिस अधिकारियों की मानें तो दोनों में से किसी भी पक्ष ने कोई शिकायत नहीं की है. जिसके चलते पुलिस बैरंग लौट आई, लेकिन बड़ी बात यह कि वीडियो वायरल होने पर घटना की तस्वीर अपनी आंखों से देखने के बाद भी पुलिस ने इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया है.