ETV Bharat / state

मेरठ के ग्रामीण इलाको में चला टेस्टिंग अभियान, 1200 लोगों में मिला कोरोना संक्रमण - मेरठ की न्यूज़

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने के दावे कर रही है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई टेस्टिंग में न सिर्फ बड़ी संख्या में कोविड के नए मरीज सामने आए हैं, बल्कि सरकार के दावों की पोल खुल रही है.

1200 लोगों में मिला कोरोना संक्रमण
1200 लोगों में मिला कोरोना संक्रमण
author img

By

Published : May 16, 2021, 4:54 PM IST

मेरठः जिले के स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई टेस्टिंग में न सिर्फ बड़ी संख्या में कोविड के नए मरीज सामने आए हैं, बल्कि सरकार के दावों की पोल भी खुलकर सामने आ गई है. पश्चमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में स्वास्थ्य विभाग को कोरोना संक्रमण के चलते गांव देहात में टेस्टिंग में 1,200 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्तिथि बनी हुई है. सभी मरीजों को घरों में होम आइसोलेट किया गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अखिलेश मोहन ने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले भर में स्वास्थ्य विभाग की 1,108 टीम गठित की गई थी. 5 मई से स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव-गांव पहुंचीं. टीमों ने जिले के 2,98, 312 घरों तक पहुंच कर सर्वे किया. इस सर्वे में अब तक 1,200 लोग एंटीजन और आरटीपीसीआर टेस्ट में कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि कुछ गांवों में अभी भी टेस्टिंग की जा रही है.

गांव-गांव चलाया टेस्टिंग अभियान

मेरठ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. आये दिन न सिर्फ संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, बल्कि मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़नी लाजमी हैं. स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण से जूझ रहे मेरठ में 5 मई से हर गांव में टेस्टिंग अभियान छेड़ा हुआ है. गांव-गांव टेस्टिंग अभियान में डराने वाले परिणाम सामने आए हैं. 5 मई से 10 मई तक मेरठ के गांवों में 1,200 से ज्यादा कोरोना के नए केस सामने आ चुके हैं. गांव में मिले पॉजिटिव मरीजों को गांवों में ही होम आइसोलेट कर दिया गया है. सभी मरीजों को घर पर ही दवा की किट दी गई है.

एक नजर में जानिए गांव के हालात

सीएमओ डॉक्टर अखिलेश मोहन ने बताया कि गांव देहात में किए गए सर्वे में अब तक कुल 6,118 लोगों में कोरोना के लक्षण मिले हैंं. सर्वे में पाया गया कि 4,500 लोगों में सामान्य बुखार चल रहा है, जबकि 1,200 लोग सर्दी-ज़ुकाम से पीड़ित हैं. वहीं, 151 लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव-गांव पहुंच कर सभी मरीजों को दवाइयों की किट वितरित कर रही है. सीएमओ के मुताबिक जिले में 1,108 टीमें सभी गांवों के 2,98, 312 घरों तक पहुंची हैं. जहां ग्रामीणों की कोरोना टेस्टिंग और अन्य बीमारियों का सर्वे किया जा रहा है. सर्वे में अब तक 1200 लोग एंटीजन और आरटीपीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव मिले हैं. जिन्हें घरों पर ही होम आइसोलेट किया गया है.

आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया सर्वे

सीएमओ का कहना है कि ये प्रयोग कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में मील का पत्थर साबित होता नजर आ रहा है. इस महाअभियान में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कोरोना योद्धा के तौर पर काम कर रही हैं. आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों की जांच की है. इसके बाद बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों का खुलासा हो पाया है.

इसे भी पढ़ें- प्रदेश में 24 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू

पिछले 24 घंटे में 1,397 नए मरीज मिलने के बाद मेरठ में सक्रिय मरीजों की संख्या 19,079 हो गई है. 6,915 मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है. राहत की बात ये है कि कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है. 24 घंटे में 736 लोग स्वस्थ होकर घर भी लौट गए हैं.

मेरठः जिले के स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई टेस्टिंग में न सिर्फ बड़ी संख्या में कोविड के नए मरीज सामने आए हैं, बल्कि सरकार के दावों की पोल भी खुलकर सामने आ गई है. पश्चमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में स्वास्थ्य विभाग को कोरोना संक्रमण के चलते गांव देहात में टेस्टिंग में 1,200 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्तिथि बनी हुई है. सभी मरीजों को घरों में होम आइसोलेट किया गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अखिलेश मोहन ने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले भर में स्वास्थ्य विभाग की 1,108 टीम गठित की गई थी. 5 मई से स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव-गांव पहुंचीं. टीमों ने जिले के 2,98, 312 घरों तक पहुंच कर सर्वे किया. इस सर्वे में अब तक 1,200 लोग एंटीजन और आरटीपीसीआर टेस्ट में कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि कुछ गांवों में अभी भी टेस्टिंग की जा रही है.

गांव-गांव चलाया टेस्टिंग अभियान

मेरठ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. आये दिन न सिर्फ संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, बल्कि मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़नी लाजमी हैं. स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण से जूझ रहे मेरठ में 5 मई से हर गांव में टेस्टिंग अभियान छेड़ा हुआ है. गांव-गांव टेस्टिंग अभियान में डराने वाले परिणाम सामने आए हैं. 5 मई से 10 मई तक मेरठ के गांवों में 1,200 से ज्यादा कोरोना के नए केस सामने आ चुके हैं. गांव में मिले पॉजिटिव मरीजों को गांवों में ही होम आइसोलेट कर दिया गया है. सभी मरीजों को घर पर ही दवा की किट दी गई है.

एक नजर में जानिए गांव के हालात

सीएमओ डॉक्टर अखिलेश मोहन ने बताया कि गांव देहात में किए गए सर्वे में अब तक कुल 6,118 लोगों में कोरोना के लक्षण मिले हैंं. सर्वे में पाया गया कि 4,500 लोगों में सामान्य बुखार चल रहा है, जबकि 1,200 लोग सर्दी-ज़ुकाम से पीड़ित हैं. वहीं, 151 लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव-गांव पहुंच कर सभी मरीजों को दवाइयों की किट वितरित कर रही है. सीएमओ के मुताबिक जिले में 1,108 टीमें सभी गांवों के 2,98, 312 घरों तक पहुंची हैं. जहां ग्रामीणों की कोरोना टेस्टिंग और अन्य बीमारियों का सर्वे किया जा रहा है. सर्वे में अब तक 1200 लोग एंटीजन और आरटीपीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव मिले हैं. जिन्हें घरों पर ही होम आइसोलेट किया गया है.

आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया सर्वे

सीएमओ का कहना है कि ये प्रयोग कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में मील का पत्थर साबित होता नजर आ रहा है. इस महाअभियान में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कोरोना योद्धा के तौर पर काम कर रही हैं. आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों की जांच की है. इसके बाद बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों का खुलासा हो पाया है.

इसे भी पढ़ें- प्रदेश में 24 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू

पिछले 24 घंटे में 1,397 नए मरीज मिलने के बाद मेरठ में सक्रिय मरीजों की संख्या 19,079 हो गई है. 6,915 मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है. राहत की बात ये है कि कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है. 24 घंटे में 736 लोग स्वस्थ होकर घर भी लौट गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.