ETV Bharat / state

मेरठ : सर्द हवाओं ने बदला मौसम का मिजाज

मेरठ में सर्द हवाओं ने अपने असर दिखाना शुरू कर दिया है. जिले के तापमान में दिन में भी गिरावट दर्ज की गई. इसके साथ ही हवा में प्रदूषण की मात्रा में भी गिरावट आई है.

etv bharat
तेज हवा के कारण एक्यूआई में सुधार.
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 1:05 PM IST

मेरठ : पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में दिखायी देने लगा है. शनिवार को दिनभर चली तेज सर्द हवाओं ने दिन में भी कंपकपी छुड़ा दी. मेरठ में दिन का अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं दिन में चली हवा की गति अधिकतम 14 किमी प्रतिघंटा तक दर्ज की गई.

मौसम के बदले मिजाज ने अब ठंड का एहसास दिलाने लगा है. अभी तक दिन में हल्की ठंड ही रहती थी, लेकिन शनिवार को सुबह से ही चली तेज सर्द हवाओं की वजह से दिनभर गलन बनी रही. मौसम विभाग ने दिन में हवा की गति 14 किमी प्रति घण्टा दर्ज की. हालांकि शाम को इसमें कुछ कमी आयी और हवा की गति अधिकतम 8 किमी प्रति घंटा रही.

मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से शनिवार को दिनभर तेज हवाएं चली हैं. यही कारण है कि ठंड में इजाफा हुआ और दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. इतना ही नही सर्द हवाओं के वजह से दिन में निकली धूप के बावजूद ठिठुरन का अहसास बना रहा. दिन में चली तेज हवाओं की वजह से शनिवार इस सीजन का अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा. मौसम विभाग ने दिन का अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया.

प्रधान मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन सुभाष का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तेज हवा चली. इससे दिन और रात के तापमान में गिरावट आ रही है. अभी तेज हवाओं के चलने से मौसम में बदलाव दिखायी देगा. स्वास्थ्य के प्रति इस ठंड से सचेत रहना होगा.

शनिवार को दिन में चली तेज हवा के कारण एक्यूआई में थोड़ा सा सुधार हुआ है. हालांकि अभी भी हवा की क्वालिटी सेहत के लिए ठीक नहीं है. दिन में चली तेज हवा के कारण मेरठ जिले का एक्यूआई 192 पर आ गया है, शुक्रवार को यह 292 था. यानि एक्यूआई सूचकांक में 100 की गिरावट आई है. मेरठ जिले में तीन स्थानों पर एक्यूआई की मॉनीटिरिंग की जा रही है. इनमें शनिवार को गंगानगर का एक्यूआई 115, जयभीमनगर का 236, पल्लवपुरम का 219 दर्ज किया गया. जबकि जिले का औसत एक्यूआई 192 रहा.

मेरठ : पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में दिखायी देने लगा है. शनिवार को दिनभर चली तेज सर्द हवाओं ने दिन में भी कंपकपी छुड़ा दी. मेरठ में दिन का अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं दिन में चली हवा की गति अधिकतम 14 किमी प्रतिघंटा तक दर्ज की गई.

मौसम के बदले मिजाज ने अब ठंड का एहसास दिलाने लगा है. अभी तक दिन में हल्की ठंड ही रहती थी, लेकिन शनिवार को सुबह से ही चली तेज सर्द हवाओं की वजह से दिनभर गलन बनी रही. मौसम विभाग ने दिन में हवा की गति 14 किमी प्रति घण्टा दर्ज की. हालांकि शाम को इसमें कुछ कमी आयी और हवा की गति अधिकतम 8 किमी प्रति घंटा रही.

मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से शनिवार को दिनभर तेज हवाएं चली हैं. यही कारण है कि ठंड में इजाफा हुआ और दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. इतना ही नही सर्द हवाओं के वजह से दिन में निकली धूप के बावजूद ठिठुरन का अहसास बना रहा. दिन में चली तेज हवाओं की वजह से शनिवार इस सीजन का अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा. मौसम विभाग ने दिन का अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया.

प्रधान मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन सुभाष का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तेज हवा चली. इससे दिन और रात के तापमान में गिरावट आ रही है. अभी तेज हवाओं के चलने से मौसम में बदलाव दिखायी देगा. स्वास्थ्य के प्रति इस ठंड से सचेत रहना होगा.

शनिवार को दिन में चली तेज हवा के कारण एक्यूआई में थोड़ा सा सुधार हुआ है. हालांकि अभी भी हवा की क्वालिटी सेहत के लिए ठीक नहीं है. दिन में चली तेज हवा के कारण मेरठ जिले का एक्यूआई 192 पर आ गया है, शुक्रवार को यह 292 था. यानि एक्यूआई सूचकांक में 100 की गिरावट आई है. मेरठ जिले में तीन स्थानों पर एक्यूआई की मॉनीटिरिंग की जा रही है. इनमें शनिवार को गंगानगर का एक्यूआई 115, जयभीमनगर का 236, पल्लवपुरम का 219 दर्ज किया गया. जबकि जिले का औसत एक्यूआई 192 रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.