ETV Bharat / state

मेरठ: टैक्स में छूट जाते हैं दवा कारोबारी, बोले 5 प्रतिशत हो जीएसटी

देश का आम बजट एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी. इस बजट से व्यापारियों और दवा कारोबारियों को काफी आस है. मेरठ के दवा कारोबारियों की मांग है कि दवा पर जीएसटी घटाकर 5 प्रतिशत किया जाना चाहिए.

etv bharat
आम बजट को लेकर व्यापारियों में आस
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 7:39 PM IST

मेरठः देश का आम बजट एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी. इस बार बजट पर देश की जनता की खास नजर बनी हुई है. मंदी के दौर से गुजर रहे बाजार को इस बजट से काफी उम्मीद है. व्यापारी और नौकरीपेशा लोग बजट में टैक्स की छूट होने की आस लगाए बैठे हैं. मेरठ के दवा कारोबारियों की मांग है कि दवा पर जीएसटी घटाकर 5 प्रतिशत किया जाना चाहिए.

आम बजट को लेकर व्यापारियों में आस


व्यापारियों को आम बजट से आस

  • मेरठ में दवाईयों का थोक बाजार भी बजट की आस लगाए बैठा है. मेरठ में दवाईयों का थोक कारोबार 15 से 20 रुपये करोड़ प्रति दिन है.
  • दवाईयों के कारोबारियों का कहना है कि जब से ऑनलाइन दवा का कारोबार शुरू हुआ है तब से मेरठ के थोक बाजार पर काफी असर हुआ है.
  • इस समय दवाईयों पर जीएसटी 18प्रतिशत है जिस कारण दवा महंगी हो रही है.
  • यदि केंद्र सरकार दवा पर जीएसटी घटाकर 5 प्रतिशत कर दे तो इसका लाभ दवा कारोबारी और मरीज दोनों को मिलेगा.
  • जीएसटी कम होने से दवाईयों के दामों में कमी आएगी.

दवाईयों के कारोबारी राजेश अग्रवाल का कहना है कि दवाईयों के ऊपर लगा टैक्स कम करते हुए उसे 5 प्रतिशत किया जाना चाहिए.

दवाइयों पर यदि जीएसटी 18 प्रतिशत से कम कर 5 प्रतिशत कर दी जाए तो इससे न केवल मरीजों को कम दामों में दवाई मिलेगी बल्कि कारोबारियों को भी इसका लाभ होगा.
रजनीश कौशल, महामंत्री, केमिस्ट एंड ड्रग एसोसिएशन

मेरठः देश का आम बजट एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी. इस बार बजट पर देश की जनता की खास नजर बनी हुई है. मंदी के दौर से गुजर रहे बाजार को इस बजट से काफी उम्मीद है. व्यापारी और नौकरीपेशा लोग बजट में टैक्स की छूट होने की आस लगाए बैठे हैं. मेरठ के दवा कारोबारियों की मांग है कि दवा पर जीएसटी घटाकर 5 प्रतिशत किया जाना चाहिए.

आम बजट को लेकर व्यापारियों में आस


व्यापारियों को आम बजट से आस

  • मेरठ में दवाईयों का थोक बाजार भी बजट की आस लगाए बैठा है. मेरठ में दवाईयों का थोक कारोबार 15 से 20 रुपये करोड़ प्रति दिन है.
  • दवाईयों के कारोबारियों का कहना है कि जब से ऑनलाइन दवा का कारोबार शुरू हुआ है तब से मेरठ के थोक बाजार पर काफी असर हुआ है.
  • इस समय दवाईयों पर जीएसटी 18प्रतिशत है जिस कारण दवा महंगी हो रही है.
  • यदि केंद्र सरकार दवा पर जीएसटी घटाकर 5 प्रतिशत कर दे तो इसका लाभ दवा कारोबारी और मरीज दोनों को मिलेगा.
  • जीएसटी कम होने से दवाईयों के दामों में कमी आएगी.

दवाईयों के कारोबारी राजेश अग्रवाल का कहना है कि दवाईयों के ऊपर लगा टैक्स कम करते हुए उसे 5 प्रतिशत किया जाना चाहिए.

दवाइयों पर यदि जीएसटी 18 प्रतिशत से कम कर 5 प्रतिशत कर दी जाए तो इससे न केवल मरीजों को कम दामों में दवाई मिलेगी बल्कि कारोबारियों को भी इसका लाभ होगा.
रजनीश कौशल, महामंत्री, केमिस्ट एंड ड्रग एसोसिएशन

Intro:मेरठ: टैक्स में छूट जाते हैं दवा कारोबारी, बोले 5 प्रतिशत हो जीएसटी

मेरठः देश का आम बजट 1 फरवरी को वित्त मंत्री पेश होगा। इस बार बजट पर देश की जनता की खास नजर बनी है। मंदी के दौर से गुजर रहे बाजार को इस बजट से काफी उम्मीद है। व्यापारी और नौकरीपेशा लोग बजट में टैक्स की छूट होने की आस लगाए बैठे हैं। मेरठ के दवा कारोबारियों की मांग है कि दवा पर जीएसटी घटाकर 5% किया जाना चाहिए।




Body:मेरठ में दवाईयों का थोक बाजार भी बजट की आस लगाए बैठा है। मेरठ में दवाईयों का थोक कारोबार 15 से ₹20 करोड़ प्रति दिन है। दवाईयों के कारोबारियो का कहना है कि जब से ऑनलाइन दवा का कारोबार शुरू हुआ है तब से मेरठ के थोक बाजार पर काफी असर हुआ है। दवाईयों के कारोबारियों का कहना है कि इस समय दवाईयों पर जीएसटी 18% है जिस कारण दवा महंगी हो रही है, यदि केंद्र सरकार दवा पर जीएसटी घटाकर 5% कर दे तो इसका लाभ दवा कारोबारी और मरीज दोनों को मिलेगा। जीएसटी कम होने से दवाईयों के दामों में कमी आएगी दवाईयों के कारोबारी राजेश अग्रवाल का कहना है कि दवाईयों के ऊपर लगा टैक्स कम करते हुए उसे 5% किया जाना चाहिए।




Conclusion:जिला मेरठ केमिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री रजनीश कौशल का कहना है कि दवाइयों पर यदि जीएसटी 18% से कम कर 5% कर दी जाए तो इससे न केवल मरीजों को कम दामों में दवाई मिलेगी बल्कि कारोबारियों को भी इसका लाभ होगा। दवाइयों की कीमत भी दवाई बनने की लागत के हिसाब से तय किए जाने की बात महामंत्री रजनीश कौशल ने कही।

बाइट- राजेश अग्रवाल, दवाई कारोबारी
बाइट- रजनीश कौशल, महामंत्री केमिस्ट एंड ड्रग एसोसिएशन

अजय चौहान
9897799794
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.