मेरठ: कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देशभर में बंद किए गए हाईवे के टोल प्लाजा फिर से शुरू किए जा रहे हैं. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने हाईवे स्थित सभी टोल प्लाजा का 20 अप्रैल से संचालन करने के निर्देश टोल प्लाजा प्रबंधन को दिए हैं. जारी आदेश के बाद सभी टोल प्लाजा प्रबंधन टोल संचालन करने की तैयारी में जुट गए हैं.
प्रदीप चौधरी ने बताया कि लाॅकडाउन के चलते करीब 25 दिन बाद टोल प्लाजा का संचालन फिर से शुरू होगा. गाइडलाइन के अनुसार सभी कर्मचारी मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करेंगे. सभी कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान सभी टोल बूथ केबिनों को भी लगातार सैनिटाइज किया जाएगा, ताकि संक्रमण का खतरा न हो सके.