मेरठ: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शातिर अपराधी सनी काकरान और अतुल जाट सोनीपत जेल से मेरठ जिला जेल में शिफ्ट हो गए हैं. यह दोनों कंकरखेड़ा क्षेत्र के पावली खुर्द में एलएलबी के छात्र प्रयाग चौधरी की हत्या में नामजद आरोपी हैं. छात्र की 20 मई को घर में घुसकर गोली मारकर हत्या की गई थी. दोनों आरोपियों ने अपने साथियों के साथ सोनीपत में सरेंडर किया था. ये दोनों आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शातिर अपराधी हैं. सनी काकरान और अतुल जाट को भावनपुर, इंचौली और कंकरखेड़ा पुलिस रिमांड पर ले सकती है. गौरतलब है कि दोनों पर कई मुकदमे दर्ज हैं.
प्रयाग चौधरी की हत्या में इन दोनों के अलावा संदीप और नसीरुद्दीन के नाम सामने आए थे. इससे 10 महीने पहले सनी और अतुल ने इंचौली के चिंदौड़ी गांव में बसपा नेता मनोज कुमार की हत्या की थी. दोनों पर एक-एक लाख का इनाम भी था. वहीं, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया. इसी गैंग से सनी, अतुल सहित अन्य जुड़े थे.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को बी-वारंट पर मेरठ लाया गया है. सोनीपत से मेरठ जेल में दोनों आरोपी शिफ्ट हो गए हैं. दोनों पर हत्या और लूट सहित कई मुकदमे दर्ज हैं.
इसे भी पढे़ं- लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब लाया गया, कोर्ट ने सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजा