मेरठ: सोशल मीडिया का क्रेज युवाओं में बढ़ता जा रहा है. आलम यह है कि युवा दोस्तों के बीच फेमस और स्टेटस लगाने के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं. जी हां कुछ ऐसा ही मामला शुक्रवार को कंकरखेड़ा से सामने आया है. यहां एक छात्र ने सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाने के लिए अपनी जान को जोखिम में डाल दिया और स्कूल की दो मंजिला बिल्डिंग से नीचे उतरने का वीडियो बनवाने लगा. जो कि सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें- मेरठ मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों का कमाल, पहली बार ओपन हार्ट एएसडी सर्जरी कर रचा इतिहास
मामले की जानकारी लगते ही स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया. बाद आनन-फानन में मामले की जानकारी छात्र के परिजनों को दी गई. स्कूल पहुंचे परिजनों के सामने ही छात्र की फटाकर लगाई. साथ ही आगे ऐसी हरकत न करने की चेतावनी दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप