ETV Bharat / state

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की छात्रा लविस्ता जापान में करेगी शोध - छात्रा लविस्ता त्यागी

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय(Chaudhary Charan Singh University) के भौतिक विज्ञान विभाग(Department of Physics) की छात्रा लविस्ता त्यागी(student Lavista Tyagi) शोध करने के लिए जापान जाएगी. लविस्ता का जापान की प्रतिष्ठित मेक्स्ट स्कॉलरशिप में चयन हुआ है.

etv bharat
छात्रा लविस्ता त्यागी
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 10:30 PM IST

मेरठः चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय(Chaudhary Charan Singh University) के भौतिक विज्ञान विभाग(Department of Physics) की छात्रा लविस्ता त्यागी(student Lavista Tyagi) शोध करने के लिए जापान जाएंगी. लविस्ता का जापान की प्रतिष्ठित मेक्स्ट स्कॉलरशिप में चयन हुआ है. बता दें कि छात्रा ने जनवरी 2022 में इसके लिए आवेदन किया था. छात्रा का चयन जापान की सायतामा विश्वविद्यालय(Saitama University) के ग्रेजुएट स्कूल ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग(Graduate School of Science and Engineering Department) के अंतर्गत संचालित डेवलपमेंट ऑफ ग्रीन एंड सस्टेनेबल कैमिकल्स प्रोग्राम में तीन वर्ष के लिए पीएचडी में हुआ है.

बता दें कि जापान के शिक्षा, संस्कृति, खेल, विज्ञान और प्रौधोगिकी मंत्रालय(Ministry of Technology)तीन साल के लिए विज्ञान और इंजीनियरिंग के स्नातक स्कूल, सायतामा विश्वविद्यालय में डॉक्टरेट पाठयक्रम(Doctoral Courses at Saitama University) के लिए पूर्णकालिक स्कॉलरशिप प्रदान करता है. लविस्ता का चयन होने पर छात्रा को विश्वविद्यालय की तरफ भी सराहना की गयी है.

चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के भौतिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बीरपाल सिंह(Head of Department Prof. Birpal Singh) ने बताया कि लविस्ता के द्वारा वैश्विक स्तर की समस्याओं पर बहुविषयक दृष्टि से शोध(multidisciplinary research) किया जाएगा. इस दौरान छात्रा का पूरा फोकस ऑप्टिकल माइक्रोस्कोप की सहायता से जल प्रदूषण व वायु प्रदूषण के कारण माइक्रोप्लास्टिक कणों व अन्य रसायनों का पेड़ पौधो की वृद्धि एवं व्यवहार पर प्रभाव का अध्ययन पर रहेगा.

पढ़ेंः मेरठ यूनिवर्सिटी दे रही फिल्मेकर्स को मौका, बेहतरीन शॉर्ट मूवी के लिए जीत सकते हैं पुरुस्कार

मूल रूप से हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर कस्बे की रहने वाली छात्रा लविस्ता त्यागी ने कड़ी मेहनत व लगन से अपनी स्नातक मेरठ कॉलेज मेरठ से व स्नातकोत्तर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान से की है. इसके अंतर्गत जापान सरकार टयूशन फीस, परीक्षा फीस, एंट्रेंस फीस, व आने जाने का खर्चा भी देती है. इस स्कॉलरशिप के तहत जापान सरकार अंतर्राष्ट्रीय छात्र व छात्राओं को लगभग गोद ले लेती है. इस स्कॉलरशिप के लिए छात्रा ने जनवरी 2022 में विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बीरपाल सिंह के नेतृत्व आवेदन किया था.

पढ़ेंः चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी ने तैयार किया खास लैमिनेटेड ग्लास, अब देश बनेगा आत्मनिर्भर

मेरठः चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय(Chaudhary Charan Singh University) के भौतिक विज्ञान विभाग(Department of Physics) की छात्रा लविस्ता त्यागी(student Lavista Tyagi) शोध करने के लिए जापान जाएंगी. लविस्ता का जापान की प्रतिष्ठित मेक्स्ट स्कॉलरशिप में चयन हुआ है. बता दें कि छात्रा ने जनवरी 2022 में इसके लिए आवेदन किया था. छात्रा का चयन जापान की सायतामा विश्वविद्यालय(Saitama University) के ग्रेजुएट स्कूल ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग(Graduate School of Science and Engineering Department) के अंतर्गत संचालित डेवलपमेंट ऑफ ग्रीन एंड सस्टेनेबल कैमिकल्स प्रोग्राम में तीन वर्ष के लिए पीएचडी में हुआ है.

बता दें कि जापान के शिक्षा, संस्कृति, खेल, विज्ञान और प्रौधोगिकी मंत्रालय(Ministry of Technology)तीन साल के लिए विज्ञान और इंजीनियरिंग के स्नातक स्कूल, सायतामा विश्वविद्यालय में डॉक्टरेट पाठयक्रम(Doctoral Courses at Saitama University) के लिए पूर्णकालिक स्कॉलरशिप प्रदान करता है. लविस्ता का चयन होने पर छात्रा को विश्वविद्यालय की तरफ भी सराहना की गयी है.

चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के भौतिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बीरपाल सिंह(Head of Department Prof. Birpal Singh) ने बताया कि लविस्ता के द्वारा वैश्विक स्तर की समस्याओं पर बहुविषयक दृष्टि से शोध(multidisciplinary research) किया जाएगा. इस दौरान छात्रा का पूरा फोकस ऑप्टिकल माइक्रोस्कोप की सहायता से जल प्रदूषण व वायु प्रदूषण के कारण माइक्रोप्लास्टिक कणों व अन्य रसायनों का पेड़ पौधो की वृद्धि एवं व्यवहार पर प्रभाव का अध्ययन पर रहेगा.

पढ़ेंः मेरठ यूनिवर्सिटी दे रही फिल्मेकर्स को मौका, बेहतरीन शॉर्ट मूवी के लिए जीत सकते हैं पुरुस्कार

मूल रूप से हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर कस्बे की रहने वाली छात्रा लविस्ता त्यागी ने कड़ी मेहनत व लगन से अपनी स्नातक मेरठ कॉलेज मेरठ से व स्नातकोत्तर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान से की है. इसके अंतर्गत जापान सरकार टयूशन फीस, परीक्षा फीस, एंट्रेंस फीस, व आने जाने का खर्चा भी देती है. इस स्कॉलरशिप के तहत जापान सरकार अंतर्राष्ट्रीय छात्र व छात्राओं को लगभग गोद ले लेती है. इस स्कॉलरशिप के लिए छात्रा ने जनवरी 2022 में विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बीरपाल सिंह के नेतृत्व आवेदन किया था.

पढ़ेंः चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी ने तैयार किया खास लैमिनेटेड ग्लास, अब देश बनेगा आत्मनिर्भर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.