ETV Bharat / state

मेरठ में युवक की हत्या के बाद पुलिस के सामने पत्थरबाजी और हंगामा, वीडियो वायरल - मेरठ में हंगामा

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के हस्तिनापुर के पलड़ा गांव में कुछ दिन पहले युवक की हत्या के बाद आरोपियों के घर पर पत्थरबाजी और आगजनी की घटना हुई थी. तब से गांव में तनाव है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 10:51 PM IST

मेरठ में युवक की हत्या के बाद पुलिस के सामने पत्थरबाजी का वायरल वीडियो

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के पलड़ा गांव में बीते दिनों एक युवक की हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद आरोपियों के घरों पर पत्थरबाजी, तोड़फोड़ और आगजनी की गई थी. इससे गांव में तनाव व्याप्त है. इसी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें गांव में लोग पुलिस की मौजूदगी में ही हंगामा कर रहे हैं. वायरल वीडियो पर एडिट करके यह भी लिखा गया है कि बदला लिया जाएगा विष्णु भाई का.

दरअसल, जिस युवक की गांव में हत्या की गई थी, उस युवक का नाम विशु था. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस की मौजूदगी में ही एक विशेष सम्प्रदाय पर हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों के घरों के सामने लोग हैं, जो न सिर्फ हंगामा कर रहे हैं, बल्कि पथरबाजी करते भी देखे जा सकते हैं. युवक की बॉडी जब गांव पहुंची थी तो वहां युवक के समर्थन में एक पक्ष के लोग एकजुट हो गए थे. विशेष समुदाय के घरों को भी टारगेट करते हुए उनके घरों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई थी. इतना ही नहीं उनकी फसलों को भी जला दिया गया था.

इसके बाद सूचना पर और भी कई थानों का फोर्स पहुंचा था. तब जाकर स्थिति काबू हो सकी थी. वहीं आग को बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां भी पुलिस को बुलानी पड़ी थीं. लेकिन, तब तक खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जलकर समाप्त हो चुकी थी. फिलहाल आलाधिकारी मौके पर हैं और कई थानों की फोर्स भी गांव में है. एसपी देहात कमलेश बहादुर का कहना है कि गांव में फिर से सब कुछ सामान्य हो इसके लिए जतन किए जा रहे हैं. गांव में जो भी माहौल खराब करेगा या हत्या के आरोपी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः कानपुर देहात में पुलिस अभिरक्षा में युवक की गर्दन कटी, पुलिस अधिकारियों ने साधी चुप्पी

मेरठ में युवक की हत्या के बाद पुलिस के सामने पत्थरबाजी का वायरल वीडियो

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के पलड़ा गांव में बीते दिनों एक युवक की हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद आरोपियों के घरों पर पत्थरबाजी, तोड़फोड़ और आगजनी की गई थी. इससे गांव में तनाव व्याप्त है. इसी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें गांव में लोग पुलिस की मौजूदगी में ही हंगामा कर रहे हैं. वायरल वीडियो पर एडिट करके यह भी लिखा गया है कि बदला लिया जाएगा विष्णु भाई का.

दरअसल, जिस युवक की गांव में हत्या की गई थी, उस युवक का नाम विशु था. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस की मौजूदगी में ही एक विशेष सम्प्रदाय पर हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों के घरों के सामने लोग हैं, जो न सिर्फ हंगामा कर रहे हैं, बल्कि पथरबाजी करते भी देखे जा सकते हैं. युवक की बॉडी जब गांव पहुंची थी तो वहां युवक के समर्थन में एक पक्ष के लोग एकजुट हो गए थे. विशेष समुदाय के घरों को भी टारगेट करते हुए उनके घरों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई थी. इतना ही नहीं उनकी फसलों को भी जला दिया गया था.

इसके बाद सूचना पर और भी कई थानों का फोर्स पहुंचा था. तब जाकर स्थिति काबू हो सकी थी. वहीं आग को बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां भी पुलिस को बुलानी पड़ी थीं. लेकिन, तब तक खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जलकर समाप्त हो चुकी थी. फिलहाल आलाधिकारी मौके पर हैं और कई थानों की फोर्स भी गांव में है. एसपी देहात कमलेश बहादुर का कहना है कि गांव में फिर से सब कुछ सामान्य हो इसके लिए जतन किए जा रहे हैं. गांव में जो भी माहौल खराब करेगा या हत्या के आरोपी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः कानपुर देहात में पुलिस अभिरक्षा में युवक की गर्दन कटी, पुलिस अधिकारियों ने साधी चुप्पी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.