मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के पलड़ा गांव में बीते दिनों एक युवक की हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद आरोपियों के घरों पर पत्थरबाजी, तोड़फोड़ और आगजनी की गई थी. इससे गांव में तनाव व्याप्त है. इसी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें गांव में लोग पुलिस की मौजूदगी में ही हंगामा कर रहे हैं. वायरल वीडियो पर एडिट करके यह भी लिखा गया है कि बदला लिया जाएगा विष्णु भाई का.
दरअसल, जिस युवक की गांव में हत्या की गई थी, उस युवक का नाम विशु था. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस की मौजूदगी में ही एक विशेष सम्प्रदाय पर हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों के घरों के सामने लोग हैं, जो न सिर्फ हंगामा कर रहे हैं, बल्कि पथरबाजी करते भी देखे जा सकते हैं. युवक की बॉडी जब गांव पहुंची थी तो वहां युवक के समर्थन में एक पक्ष के लोग एकजुट हो गए थे. विशेष समुदाय के घरों को भी टारगेट करते हुए उनके घरों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई थी. इतना ही नहीं उनकी फसलों को भी जला दिया गया था.
इसके बाद सूचना पर और भी कई थानों का फोर्स पहुंचा था. तब जाकर स्थिति काबू हो सकी थी. वहीं आग को बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां भी पुलिस को बुलानी पड़ी थीं. लेकिन, तब तक खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जलकर समाप्त हो चुकी थी. फिलहाल आलाधिकारी मौके पर हैं और कई थानों की फोर्स भी गांव में है. एसपी देहात कमलेश बहादुर का कहना है कि गांव में फिर से सब कुछ सामान्य हो इसके लिए जतन किए जा रहे हैं. गांव में जो भी माहौल खराब करेगा या हत्या के आरोपी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः कानपुर देहात में पुलिस अभिरक्षा में युवक की गर्दन कटी, पुलिस अधिकारियों ने साधी चुप्पी