मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में एक एसएसबी जवान का शव मिला (Dead body of SSB jawan found in Motihari) है. भारत-नेपाल सीमा पर स्थित पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल आईसीपी परिसर में एसएसबी के जवान की संदेहास्पद स्थिति में शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई. मृत जवान सुदेश पाल उत्तरप्रदेश के मेरठ जिला स्थित अफजलपुर पावरे गांव के रहने वाला था. वह रक्सौल के हरैया में तैनात एसएसबी 47 वीं बटालियन में पदस्थापित थे. हरैया पुलिस ने मृत जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जवान के मौत के कारणों का नहीं चल सका पता: बताया जाता है कि बीती रात खाने खाने के बाद कैंप में सभी जवान सोने चले गए, लेकिन रात में उठे जवानों ने सुदेश पाल को अपने बेड पर नहीं देख खोजना शुरू किया. खोजबीन के बाद सुदेश पाल आईसीपी के गेट संख्या 2 के पास बेहोशी की हालत में मिला. अन्य जवान उसे उठाकर इलाज के लिए डंकन अस्पताल ले गए. लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जवान सुदेश पाल की मौत को लेकर एसएसबी का कोई अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का होगा खुलासाः मौत के बाद जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की बाद ही मौत के कारणों का पता चलने की बात कही जा रही है. इधर हरैया ओपी प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि एसएसबी के एक जवान की मौत की जानकारी मिली थी. उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एसएसबी जवान सुदेश पाल के मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा.
"एसएसबी के एक जवान की मौत की जानकारी मिली थी. उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एसएसबी जवान सुदेश पाल के मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा" - पंकज कुमार, हरैया ओपी प्रभारी