मेरठ: श्रीकांत त्यागी के समर्थन में पश्चिमी यूपी के 15 जिलों से एकत्र हुए त्यागी समाज ने शनिवार को मेरठ में अहम बैठक की. इसके बाद प्रेसवार्ता का आयोजन किया. इस दौरान संयुक्त त्यागी स्वाभिमान मोर्चा की ने 21 अगस्त को नोएडा में कमिश्नरेट का घेराव करने का ऐलान किया. त्यागी समाज की तरफ से दावा किया जा रहा है कि देशभर से त्यागी समाज के लाखों लोग अपने अपमान का बदला लेने को नोएडा में कमिश्नर के यहां पहुंचकर हुंकार भरेंगे.
त्यागी समाज के नेताओं ने कहा कि शासन-प्रशासन ने नोएडा में जो कुछ किया है उससे समाज आहत है और समाज अपमानित महसूस कर रहा है. त्यागी समाज के नेताओं ने कहा कि समाज अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि अब ये निर्णय किया जा चुका है कि 21 अगस्त को नोएडा में देशभर से त्यागी समाज के लोग इकट्ठा होकर आंदोलन करेंगे.
त्यागी समाज के नेताओं ने कहा कि पूरे मामले में गौतमबुद्धनगर के सांसद की शह रही है. उन्होंने कहा कि श्रीकांत त्यागी के मामले में जिस तरह से कार्रवाई हुई है वह गलत है. समाज के लोगों ने ये भी कहा कि जितनी जायज कार्रवाई श्रीकांत के खिलाफ बनती थी उतनी होती तो कोई दुख नहीं होता, लेकिन श्रीकांत के परिवार को प्रताड़ित किया गया है. कई नेताओं ने कहा कि जब तक श्रीकांत त्यागी के साथ इंसाफ नहीं होगा, तब तक त्यागी बिरादरी अब चुप नहीं बैठेगी.
पढ़ेंः त्यागी समाज के समर्थन में राष्ट्रीय जाट महासंघ, 15 अगस्त के बाद हो सकता है बड़ा आंदोलन
इस मौके पर त्यागी समाज की तरफ से नोएडा सांसद की भूमिका को लेकर कहा गया कि सांसद को माफी मांगनी चाहिए. निर्दोष लोगों पर कार्रवाई करने का भी समाज के नेताओं ने आरोप लगाया. त्यागी समाज के नेताओं ने बताया कि एमपी और बिहार से भूमिहार समाज, राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड से त्यागी समाज की ट्रेनें भर भरकर आएंगी. दावा किया जा रहा है कि लाखों लोग नोएडा में आंदोलन में शामिल होंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप