मेरठ: यूपी सरकार के तीन साल पूरे होने पर कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा मेरठ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. वहीं मध्य प्रदेश में चल रही राजनीतिक उठक-पठक के बीच कॉग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पाप का घड़ा फूटना ही था, इसलिए फूट गया. राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए श्रीकांत शर्मा ने कहा कि उन्हें देश और संस्कृति की समझ नहीं है.
यूपी सरकार के तीन साल पूरे होने के अवसर पर श्रीकांत शर्मा ने कहा कि तीन वर्षों में प्रदेश विकास की नई ऊंचाईयों को छू रहा है. उन्होंने वादा किया कि मेरठ बहुत जल्द उड़ान भरेगा. श्रीकांत ने कहा कि मेरठ के लिए सड़क और हवाई कनेक्टिविटी के लिए हमारी सरकार संकल्पबद्ध है.
श्रीकांत ने कहा कि मेरठ स्मार्ट बने इसके लिए सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार आने से पहले प्रदेश को अंधेरा प्रदेश कहा जाता था और आज प्रदेश में चारों ओर उजाला छाया हुआ है.
इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: कच्ची शराब पीने से दो की मौत, कई लोगों की हालत गंभीर
कोरोना वायरस को लेकर श्रीकांत शर्मा ने लोगों से अपील की कि पैनिक न क्रिएट करें बल्कि सावधान रहें. श्रीकांत ने कहा कि जितनी आवश्यकता हो उतना ही सामान दुकान से खरीदें और कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री की अपील का पालन करें.
उन्होंने कहा कि प्रशासन अलर्ट पर है और सभी को मिलकर इस महामारी का सामना करना चाहिए. उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना को लेकर किसी प्रकार का भय कोई न बनाए. उन्होंने लोगों से साफ सफाई और जागरूकता अपनाने की अपील की.