मेरठ: नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर विरोध प्रदर्शन के बाद शनिवार को जिले में शांति है. मेरठ रेंज के आईजी आलोक सिंह ने कहा कि शुक्रवार की घटना के बाद शनिवार को परिस्थितियां नियंत्रण में हैं.
आईजी आलोक सिंह ने बताया कि पूरे रेंज में अब तक 102 गिरफ्तारियां हुईं हैं. वीडियो, फोटो से प्रदर्शनकारियों को चिन्हित किया जा रहा है. समूचे मेरठ रेंज में अब शांति है और साजिशकर्ताओं के बारे में जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: मेरठः शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज, 27 की हुई गिरफ्तारी
आईजी रेंज ने कहा कि ऐसा आभास हुआ है कि इस बवाल के पीछे कुछ बाहरी तत्व शामिल थे. उन्होंने मेरठ में दो लोगों की मौत की पुष्टि की है जबकि दो की हालत गंभीर बताई है.