ETV Bharat / state

जानिए मेरठ में GPS से क्यों खोजी जा रही गौरैया, क्या है इसका मकसद! - मेरठ की न्यूज़

मेरठ में वन विभाग ने अनूठी पहल करते हुए गौरैया को सुरक्षित और संरक्षित करने के लिए खास प्लान बनाया है. विभाग ने जीपीएस के माध्यम से गौरैया को खौजने और उनकी लोकेशन की जानकारी जुटानी शुरू की है.

author img

By

Published : Oct 2, 2021, 10:30 PM IST

मेरठः वन विभाग ने गौरैया को संरक्षित और सुरक्षित करने के लिए खास प्लान बनाया है. दरअसल अब विभाग ने जीपीएस के माध्यम से गौरैया को खोजने और उनकी लोकेशन की जानकारी जुटानी शुरू की है. यानि अब जीपीएस से इस विलुप्त होती जा रही चिड़िया को खोजने के बाद इसके संरक्षण पर विभाग खास प्लान बनाकर कार्य करेगा.

मेरठ वन विभाग ने अब गौरैया को सुरक्षित व संरक्षित करने के लिए एक खाका तैयार किया है. आपको बता दें कि एक समय था कि घर-घर में चिड़िया के तौर पर गौरैया की पहचान हुआ करती थी. मेरठ वन विभाग ने जिले में किस-किस इलाके में किस लोकेशन पर ये छोटी सी चिड़िया मौजूद है. ऐसे स्थानों को चिन्हित करने के लिए जनसहयोग भी मांगा है. इस बारे में डीएफओ ने कहा कि प्रयास किया जा रहा है कि जो चिड़िया कभी हर आंगन में अपनी मीठी-मीठी आवाज के साथ उछल कूद करती थी. उस प्रजाति को सुरक्षित किया जाए. इसके लिए विभाग कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा कि यूं तो हम हर वर्ष गौरैया दिवस भी मनाते हैं. लेकिन उस एक दिन के कार्यक्रम से इस विलुप्त होती जा रही प्रजाति को सुरक्षित करना आसान नहीं है.

GPS से खोजी जा रही गौरैया

उन्होंने कहा कि इसलिए अब सबसे पहला जो काम विभाग कर रहा है, वो ये पता लगाना है कि आखिर ये चिड़िया कहां-कहां और किस-किस लोकेशन पर है. ताकि उसके बाद आगे की कार्ययोजनाएं तैयार की जा सकें. डीएफओ का कहना है कि अगर जिले में कहीं भी लोगों के पास ऐसी जानकारी है कि उनके क्षेत्र में कहीं भी ये छोटी चिड़िया है, तो उस स्थान की लोकेशन के साथ फोटो भेज सकते हैं. इसके लिए वो मेल आईडी भी साझा करते हैं.

GPS से खोजी जा रही गौरैया
GPS से खोजी जा रही गौरैया

इसे भी पढ़ें- गांधी जयंती 2021 : आज भी कान्हा की नगरी सजोए है बापू की स्मृतियां

डीएफओ ने बताया कि विभाग के सीयूजी नम्बर के अलावा लोग मेल भी कर सकते हैं. इसके लिए उन्होंने मेल आईडी भी साझा की. forestmeerut@gmail.com पर लोग तश्वीर और लोकेशन भेजकर ये बता सकते हैं कि उनके क्षेत्र में ये छोटी सी चिड़िया मौजूद है. अधिकारियों ने इस बारे में अपील करते हुए कहा है कि मकसद एक ही है कि कैसे भी गौरैया को फिर से एक बार हर आंगन तक पहुंचाया जा सके. इसी दिशा में वन विभाग कार्यरत है.

GPS से खोजी जा रही गौरैया
GPS से खोजी जा रही गौरैया

मेरठः वन विभाग ने गौरैया को संरक्षित और सुरक्षित करने के लिए खास प्लान बनाया है. दरअसल अब विभाग ने जीपीएस के माध्यम से गौरैया को खोजने और उनकी लोकेशन की जानकारी जुटानी शुरू की है. यानि अब जीपीएस से इस विलुप्त होती जा रही चिड़िया को खोजने के बाद इसके संरक्षण पर विभाग खास प्लान बनाकर कार्य करेगा.

मेरठ वन विभाग ने अब गौरैया को सुरक्षित व संरक्षित करने के लिए एक खाका तैयार किया है. आपको बता दें कि एक समय था कि घर-घर में चिड़िया के तौर पर गौरैया की पहचान हुआ करती थी. मेरठ वन विभाग ने जिले में किस-किस इलाके में किस लोकेशन पर ये छोटी सी चिड़िया मौजूद है. ऐसे स्थानों को चिन्हित करने के लिए जनसहयोग भी मांगा है. इस बारे में डीएफओ ने कहा कि प्रयास किया जा रहा है कि जो चिड़िया कभी हर आंगन में अपनी मीठी-मीठी आवाज के साथ उछल कूद करती थी. उस प्रजाति को सुरक्षित किया जाए. इसके लिए विभाग कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा कि यूं तो हम हर वर्ष गौरैया दिवस भी मनाते हैं. लेकिन उस एक दिन के कार्यक्रम से इस विलुप्त होती जा रही प्रजाति को सुरक्षित करना आसान नहीं है.

GPS से खोजी जा रही गौरैया

उन्होंने कहा कि इसलिए अब सबसे पहला जो काम विभाग कर रहा है, वो ये पता लगाना है कि आखिर ये चिड़िया कहां-कहां और किस-किस लोकेशन पर है. ताकि उसके बाद आगे की कार्ययोजनाएं तैयार की जा सकें. डीएफओ का कहना है कि अगर जिले में कहीं भी लोगों के पास ऐसी जानकारी है कि उनके क्षेत्र में कहीं भी ये छोटी चिड़िया है, तो उस स्थान की लोकेशन के साथ फोटो भेज सकते हैं. इसके लिए वो मेल आईडी भी साझा करते हैं.

GPS से खोजी जा रही गौरैया
GPS से खोजी जा रही गौरैया

इसे भी पढ़ें- गांधी जयंती 2021 : आज भी कान्हा की नगरी सजोए है बापू की स्मृतियां

डीएफओ ने बताया कि विभाग के सीयूजी नम्बर के अलावा लोग मेल भी कर सकते हैं. इसके लिए उन्होंने मेल आईडी भी साझा की. forestmeerut@gmail.com पर लोग तश्वीर और लोकेशन भेजकर ये बता सकते हैं कि उनके क्षेत्र में ये छोटी सी चिड़िया मौजूद है. अधिकारियों ने इस बारे में अपील करते हुए कहा है कि मकसद एक ही है कि कैसे भी गौरैया को फिर से एक बार हर आंगन तक पहुंचाया जा सके. इसी दिशा में वन विभाग कार्यरत है.

GPS से खोजी जा रही गौरैया
GPS से खोजी जा रही गौरैया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.