मेरठ: आगामी चुनावों में सपा की नीतियों को जनता तक पहुंचाने को सपा कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली निकाली. इस दौरान कार्यकर्ताओं के लिए टेंपो से साइकिलों को रैली स्थल तक पहुंचाया गया. पार्टी नेताओं ने इस दौरान छात्र व नौजवानों के लिए जागरूकता अभियान चलाने की बात कही. हालांकि पार्टी के बड़े नेता लक्जरी कारों में रैली में शामिल होते देखे गए.
बता दें कि समाजवादी पार्टी 2022 में मिशन साइकिल का संकल्प लेकर लगातार सक्रिय है. इसे लेकर बुधवार को मेरठ में आज समाजवादी छात्रसभा द्वारा नौजवान जागरूकता अभियान के तहत साइकिल रैली निकाली गई.
यह भी पढ़ें : Assembly Election 2022: किसान बोले- गन्ने के मूल्य में बढ़ोत्तरी चुनावी चोचला
कमिश्नरी चौराहे के निकट मेरठ कॉलेज के मुख्य द्वार पर समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ता पहले ही पहुंच गए थे. इस दौरान छात्रों के लिए साइकिलों को इंतजाम भी किया गया. टैंपो से इसकी आपूर्ति की गई. हालांकि इस दौरान पार्टी के छात्रसभा के नेता व बड़े कार्यकर्ता खुद लग्जरी कारों से कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे.
समाजवादी पार्टी के मेरठ प्रभारी पुष्पेंद्र यादव ने बताया कि प्रदेश में सरकार बनाने को लगातार कई कार्यक्रम पार्टी की तरफ से संचालित हैं. उसी कड़ी में आज समाजवादी छात्रसभा द्वारा समाजवादी नौजवान जागरूकता कार्यक्रम के तहत साइकिल रैली निकाली गई.