ETV Bharat / state

मेरठ: ढाई साल की बच्ची समेत एक ही परिवार के 6 सदस्य कोरोना पॉजिटिव - meerut latest news

मेरठ में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिले में ढाई साल की बच्ची समेत एक ही परिवार के 6 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 411 हो गई है.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : May 30, 2020, 10:23 AM IST

मेरठ: जिले में कोरोना वायरस का कहर कम नहीं हो रहा है. शहर में कोरोना वायरस के नए मामले रोज सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को भी देर शाम जारी रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव 11 नए मामले सामने आए हैं. इनमें एक ढाई साल की बच्ची समेत एक ही परिवार के 6 सदस्य शामिल हैं. ये सभी महिलाएं हैं और भाजपा कार्यकर्ता के परिवार से हैं. भाजपा कार्यकर्ता का यह परिवार जामा मस्जिद इलाके में रहता है. भाजपा कार्यकर्ता के पिता की कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. जिले में अब कोरोना पॉजिटिव केस बढ़कर 411 हो गए हैं.

शंभूनगर नया हॉट स्पॉट बना
शहर का शंभूनगर अब नया हॉटस्पॉट बन गया है. यहां रहने वाले केमिकल कारोबारी की 54 वर्षीय पत्नी का सैंपल कोरोना पॉजिटिव आया है. बताया जा रहा है कि इस महिला की मां देहरादून में कोरोना पॉजिटिव आई थी. यह महिला भी करीब एक हफ्ते पहले देहरादून गई थी. स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि संभव है कि महिला देहरादून में ही संक्रमण का शिकार हुई हो. अब परिवार के अन्य लोगों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे जाएंगे. नया हॉटस्पॉट बनने के बाद थाना टीपीनगर पुलिस ने शंभूनगर को सील कर दिया है. यहां रहने वाले लोगों से अपील की गई है कि वह घर से बाहर न निकलें. नगर निगम कॉलोनी को सैनिटाइज करा रहा है.

दो हजार बेड बढ़ाने की तैयारी
जिले में कोरोना के अभी रोज नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अस्पतालों में बेड बढ़ाने की तैयारी में जुट गया है. अभी स्वास्थ्य विभाग के पास इलाज के ​लिए 1760 बेड उपलब्ध हैं. अब 2000 बेड की और व्यवस्था करने की तैयारी में स्वास्थ्य विभाग जुटा हुआ है. इसके बाद जिले में बेड की संख्या बढ़कर 3760 हो जाएगी. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि जिले में अब तक 411 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं, जिनमें से 298 इलाज के बाद ठीक हुए. ​जिले में कोरोना से 25 लोगों की मौत हुई है.

मेरठ: जिले में कोरोना वायरस का कहर कम नहीं हो रहा है. शहर में कोरोना वायरस के नए मामले रोज सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को भी देर शाम जारी रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव 11 नए मामले सामने आए हैं. इनमें एक ढाई साल की बच्ची समेत एक ही परिवार के 6 सदस्य शामिल हैं. ये सभी महिलाएं हैं और भाजपा कार्यकर्ता के परिवार से हैं. भाजपा कार्यकर्ता का यह परिवार जामा मस्जिद इलाके में रहता है. भाजपा कार्यकर्ता के पिता की कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. जिले में अब कोरोना पॉजिटिव केस बढ़कर 411 हो गए हैं.

शंभूनगर नया हॉट स्पॉट बना
शहर का शंभूनगर अब नया हॉटस्पॉट बन गया है. यहां रहने वाले केमिकल कारोबारी की 54 वर्षीय पत्नी का सैंपल कोरोना पॉजिटिव आया है. बताया जा रहा है कि इस महिला की मां देहरादून में कोरोना पॉजिटिव आई थी. यह महिला भी करीब एक हफ्ते पहले देहरादून गई थी. स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि संभव है कि महिला देहरादून में ही संक्रमण का शिकार हुई हो. अब परिवार के अन्य लोगों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे जाएंगे. नया हॉटस्पॉट बनने के बाद थाना टीपीनगर पुलिस ने शंभूनगर को सील कर दिया है. यहां रहने वाले लोगों से अपील की गई है कि वह घर से बाहर न निकलें. नगर निगम कॉलोनी को सैनिटाइज करा रहा है.

दो हजार बेड बढ़ाने की तैयारी
जिले में कोरोना के अभी रोज नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अस्पतालों में बेड बढ़ाने की तैयारी में जुट गया है. अभी स्वास्थ्य विभाग के पास इलाज के ​लिए 1760 बेड उपलब्ध हैं. अब 2000 बेड की और व्यवस्था करने की तैयारी में स्वास्थ्य विभाग जुटा हुआ है. इसके बाद जिले में बेड की संख्या बढ़कर 3760 हो जाएगी. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि जिले में अब तक 411 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं, जिनमें से 298 इलाज के बाद ठीक हुए. ​जिले में कोरोना से 25 लोगों की मौत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.