मेरठ : जिले के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में ईरानी दंपत्ति के साथ एक दुकानदार ने मारपीट की. विदेशी दंपत्ति ने आरोपी के खिलाफ थाना कंकरखेड़ा में अपनी शिकायत दर्ज की, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी दुकानदार और उसके एक साथी को हिरासत में ले लिया.
मामला थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के बाईपास का है :-
- शिव ट्रेडर्स नाम से अतुल त्यागी की सीमेंट की दुकान है.
- तेहरान निवासी अकबर का आरोप है कि वह अपनी पत्नी ताहिरा और दोस्त जैशाद के साथ दिल्ली से हरिद्वार जा रहा था.
- रास्ते में वह एक ढाबे पर रुका तो वहां एक व्यक्ति पहुंचा और उनसे अपने घर के लिए आर्थिक मदद मांगने लगा.
- इस पर उन्होंने पास ही स्थित शिव ट्रेडर्स पर पहुंचकर उस व्यक्ति को 10 बोरा सीमेंट देने के लिए कहा.
- सीमेंट के बोरों के बदले में अकबर ने दुकानदार अतुल को डॉलर दिये और कहा कि अभी उसके पास यही है, चाहे तो वह बैंक से इन्हें बदलकर अपने पैसे ले सकता है.
- इसी दौरान दुकानदार अतुल त्यागी ने उस पर पैसे छीनने का आरोप लगाकर अपने एक अन्य साथी को बुला लिया और उसके साथ मारपीट करने लगा.
- मारपीट के दौरान उसकी पत्नी और दोस्त ने बचाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी बदतमीजी की गई.
- आसपास के लोग शोर-शराबा सुनकर वहां पहुंचे और किसी तरह उन्हें छुड़ाया.
पीड़ित विदेशी दंपत्ति आरोपी के खिलाफ थाना कंकरखेड़ा पहुंचे और पुलिस को पूरी जानकारी दी. विदेशी दंपत्ति के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी दुकानदार और उसके साथी को हिरासत में ले लिया है. दुकानदार पक्ष के लोग भी थाने पर पहुंच कर समझौते का दबाव बनाने लगे, लेकिन बाद में पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया.
एसपी सिटी अखिलेश नारायण का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. दो लोगों को इस मामले में हिरासत में लिया गया है और पुलिस तहरीर के आधार पर जांच की कार्रवाई कर रही है.