मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में फिल्म कोर्ट कचहरी की शूटिंग शुरू हुई है. फिल्म की शूटिंग पूरे एक महीने मेरठ जिले की अलग-अलग लोकेशन पर होनी है. फिल्म की खास बात ये है कि इसमें उत्तर भारत के कलाकारों को एक्टिंग करने का मौका मिल रहा है. साथ ही स्थानीय युवाओं व कलाकारों को भी फिल्म में काम करने का मौका मिलेगा.
मायानगरी मुंबई से कोर्ट कचहरी फिल्म की यूनिट ने मेरठ में डेरा डाल दिया है. आज यानी बुधवार से फिल्म की शूटिंग मेरठ में शुरू हो गई. फिल्म में कई नामचीन अभिनेता काम कर रहे हैं. खास बात ये है कि फिल्म कोर्ट कचहरी की शूटिंग पूरे एक महिने तक जिले की अलग-अलग लोकेशन पर शूट की जाएगी. फिल्म के डायरेक्टर रजनीश जायसवाल ने बताया कि उत्तर भारत के ऐसे कलाकारों को फिल्म में मौका दिया गया है जो बॉलीवुड में अलग-अलग कई कई प्रोजेक्ट्स कर चुके हैं.
डायरेक्टर रजनीश ने बनाई है कई यादगार फिल्में
फिल्म डायरेक्टर रजनीश जायसवाल बताते हैं कि मेरठ में पूरे एक महीने तक मूवी की पूरी यूनिट रहेगी और शूटिंग के लिए अलग-अलग स्थानों को पहले ही चिन्हित कर लिया गया है. फिल्म का मुहूर्त हो चुका है. फिल्म की घोषणा के बाद कई कलाकारों में इसे लेकर उत्साह है. सीएम योगी आदित्यनाथ खुद भी प्रदेश में फिल्मसिटी बनाने का संकल्प ले चुके हैं.
फिल्म कोर्ट कचहरी को शूट करने मेरठ अपनी पूरी यूनिट के साथ पहुंचे डायरेक्टर रजनीश जायसवाल ने प्रसिद्ध निर्माता निर्देशक प्रकाश झा के साथ कई प्रसिद्ध फिल्मों में अस्टिटेंट की हैसियत से काम किया है. इनमें राजनीति, आरक्षण, सत्याग्रह, चक्रव्यूह जैसी फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा और कई फिल्मों का निर्देशन वे कर चुके हैं. जबकि बतौर स्वतंत्र निर्देशक चकल्लस फिल्म तो बेहद ही सराही गई थी.
रजनीश जायसवाल ने बताया कि फिल्म में स्थानीय प्रतिभाओं को भी अवसर दिया जा रहा है. स्थानीय कलाकार काम की तलाश में यहां पहुंच रहे हैं. जिन्हें मौका मिल रहा है और वे बेहद ही उत्साहित हैं. गौरतलब है कि फिल्म की स्टारकास्ट में कई ऐसे चेहरे हैं जो कि बड़े पर्दे पर काफी रोल कर चुके हैं.
इसे भी पढे़ं- फिल्म बनाने के नाम पर दो करोड़ की ठगी, एक और आरोपी गिरफ्तार