मेरठ: शिवसेना ने कमलेश तिवारी हत्याकांड के खिलाफ शनिवार को मेरठ के कमिश्नरी चौक पर पुतला फूंककर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही से कमलेश तिवारी की हत्या हुई है. उन्होंने इस केस से पूरी तरह पर्दा हटाकर सच सामने लाने की मांग की.
इसे भी पढ़ें-कमलेश तिवारी का सिर कलम करने का बयान देने वाले मौलाना को पुलिस ने हिरासत में लिया
लखनऊ पुलिस का पुतला फूंका
मेरठ में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने लखनऊ पुलिस का पुतला फूंकते हुए कहा कि कमलेश तिवारी दिनदहाड़े घर में घुसकर हत्या की गई. शिवसेना नेता का कहना है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था इतनी लचर है, कि इतने बड़े हिंदूवादी नेता की घर में घुसकर हत्या कर दी गई. प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री से मृतकों के परिवार को पचास लाख का मुआवजा देने की मांग की. साथ ही यह भी ऐलान किया कि प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ सरकार का ध्यानाकर्षण कराने के लिए 22 अक्टूबर को लखनऊ में विशाल धरना दिया जाएगा.