ETV Bharat / state

मेरठ में निजी अस्पताल के सात कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक निजी अस्पताल के सात कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद पूरे अस्पताल को सील कर दिया गया है.

मेरठ में निजी अस्पताल के सात कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
मेरठ में निजी अस्पताल के सात कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 11:09 AM IST

मेरठ: कोरोना संक्रमण की चपेट में अब हेल्थ वर्कर भी आने लगे हैं. शहर के एक निजी अस्पताल के सात कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इससे पहले भी इस अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 28 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिले में अब तक 2034 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं.

निजी अस्पताल मिमहेंस में एक साथ 7 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पूरे अस्पताल को सील कर दिया गया है. इस अस्पताल में भर्ती मरीजों को इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं दूसरी ओर इस मामले में अस्पताल के खिलाफ जांच कराने की बात भी कही गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए जांच कमेटी गठित करने की बात कही है. माना जा रहा है कि संक्रमण कर्मचारियों तक लापरवाही की वजह से पहुंचा.

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि 28 नए मरीजों में रेलवे कर्मचारी, हेल्थ वर्कर, वकील, बिजली विभाग का कर्मचारी और सर्विसमैन शामिल हैं. नए मरीजों में 15 महिलाएं हैं. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जिले में सैंपल रेट बढ़ रहा है, जबकि नए मरीज मिलने की संख्या में गिरावट आ रही है.

पिछले 24 घंटे में जहां जिले में 28 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव के मिले, वहीं 21 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि 1720 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 28 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि अस्पताल में भर्ती 21 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया. जिले में अब तक 1682 मरीजों को ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. जिले में इस समय 264 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं, जबकि अभी 664 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है.

मेरठ: कोरोना संक्रमण की चपेट में अब हेल्थ वर्कर भी आने लगे हैं. शहर के एक निजी अस्पताल के सात कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इससे पहले भी इस अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 28 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिले में अब तक 2034 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं.

निजी अस्पताल मिमहेंस में एक साथ 7 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पूरे अस्पताल को सील कर दिया गया है. इस अस्पताल में भर्ती मरीजों को इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं दूसरी ओर इस मामले में अस्पताल के खिलाफ जांच कराने की बात भी कही गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए जांच कमेटी गठित करने की बात कही है. माना जा रहा है कि संक्रमण कर्मचारियों तक लापरवाही की वजह से पहुंचा.

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि 28 नए मरीजों में रेलवे कर्मचारी, हेल्थ वर्कर, वकील, बिजली विभाग का कर्मचारी और सर्विसमैन शामिल हैं. नए मरीजों में 15 महिलाएं हैं. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जिले में सैंपल रेट बढ़ रहा है, जबकि नए मरीज मिलने की संख्या में गिरावट आ रही है.

पिछले 24 घंटे में जहां जिले में 28 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव के मिले, वहीं 21 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि 1720 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 28 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि अस्पताल में भर्ती 21 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया. जिले में अब तक 1682 मरीजों को ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. जिले में इस समय 264 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं, जबकि अभी 664 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.