मेरठ: मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में अब परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया गया है और CCSU से संबद्ध कॉलेजों में सेमेस्टर प्रणाली के तहत परीक्षाएं आयोजित होने जा रही है. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को अपनाते हुए CCSU लगातार आगे बढ़ रहा है. अब तक जहां वार्षिक प्रणाली के तहत वर्ष में एक बार स्नातक की परीक्षाएं हुआ करती थी, लेकिन अब साल में दो परीक्षाएं होंगी. इतना ही नहीं अबकी 194 परीक्षा केंद्रों पर करीब 90 हजार स्नातक प्रथम वर्ष के पहले सेमेस्टर के रेगुलर छात्र परीक्षा देंगे.
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं. वहीं, CCSU ने भी नई नीतियों को अपनाया है और विश्वविद्यालय के अलावा इससे संबद्ध सभी महाविद्यालयों में वार्षिक परीक्षा पद्धति की जगह अब सेमेस्टर प्रणाली में परीक्षाएं होंगी. बता दें कि विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कॉलेजों में आज से परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. पहली बार ऐसा है जब सेमेस्टर प्रणाली के तहत ये परीक्षा आयोजित होंगी. स्नातक प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रम जैसे बीए, बीकॉम, बीएससी की परीक्षा अब वर्ष में दो बार हुआ करेंगी. इस बारे में सर्कुलर भी जारी किया जा चुका है.
इसे भी पढ़ें - "Bhaiya Is Back" लिखे पोस्टरों से बलात्कार के आरोपी ने सुप्रीम कोर्ट को किया नाराज
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के सहायक कुलसचिव सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत सेमेस्टर वाइज परीक्षा कराई जाएंगी. उन्होंने कहा कि कुल 194 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षाएं आयोजित की जानी हैं. वहीं उन्होंने आगे बताया कि जो परीक्षा केंद्रों बने हैं, उनमें गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज की संख्या 16 है, जबकि एडेड कॉलेज की संख्या 51 है. इसके अलावा इसमें 100 वित्त पोषित महाविद्यालय भी शामिल हैं, जहां परीक्षाएं होनी हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप