मेरठ: उत्तर प्रदेश में कोरोना से दूसरी मौत हो गई है. मेरठ जिले में 72 साल के बुर्जुग की मौत हो गई. दरअसल, मृतक महाराष्ट्र से आए पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज का ससुर था. उसकी हालत बिगड़ने पर उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
जानकारी के अनुसार जिस बुजुर्ग की मौत हुई हैं. वह महाराष्ट्र के अमरावती से आए युवक का ससुर था. वह 19 मार्च की रात में मेरठ से शादी समारोह में शामिल होने आया था. इस दौरान उसके पॉजिटिव होने का पता 28 मार्च को जांच के दौरान लगा था. तो वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसके संपर्क में आए लोगों की जांच कराई गई, तो इसमें 16 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
इसे भी पढ़ें- मेरठ में बढ़ी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या, अबतक मिले 19 मरीज
मरने वाले की उम्र 72 वर्ष है. उसे कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर 29 मार्च को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसकी तबियत ज्यादा खराब होनेपर वेटिंलेटर पर रखा गया था, लेकिन आज सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
-डॉ. आरसी गुप्ता, प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज
प्रदेश में कोरोना से पहली मौत गोरखपुर में 25 साल के युवक की हुई है. मृतक युवक का गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था. वह कुछ दिन पहले ही मुंबई से गोरखपुर आया था और तकरीबन महीने भर से बीमार चल रहा था. इस दौरान ज्यादा तबीयत खराब होने पर उसे इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई.