मेरठ: करनावल कस्बे से स्कूली बच्चों को लेकर चली बस की भिड़ंत एक ट्रैक्टर से हो गई, जिसमें कई बच्चे घायल हो गए. हादसा इतना जबरदस्त था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. गनीमत रही कि किसी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई.
शुक्रवार सुबह मेरठ-करनाल हाईवे पर कदम पब्लिक स्कूल की मिनी बस बच्चों को लेकर स्कूल की तरफ आ रही थी. जैसे ही बस सरूरपुर भुनी के बीच पहुंची. तभी अचानक सामने से आ रहे ट्रैक्टर की स्टेयरिंग फेल हो गई, जिससे ट्रैक्टर ने नियंत्रण खो दिया और बस में सीधी टक्कर मार दी.
टक्कर लगते ही बस पलट गई. चीख-पुकार सुनकर खेतों में काम कर रहे किसान और राहगीर दौड़े और बच्चों को बाहर निकाला. फिलहाल बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.