मेरठ: कोरोना से बचाव के लिए कैंट बोर्ड पूरी तरह अलर्ट हो गया है. कैंट बोर्ड अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर भी अलर्ट हो गया है. कैंट बोर्ड मेरठ ने आवश्यक सेवाओं और सफाई कार्यों में लगे स्टाफ की सुरक्षा को लेकर अनोखा कदम उठाया है. कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए सैनिटाइजेशन केबिन बनवाया गया है, जिससे कर्मचारी इसके माध्यम से अपने आपको सुरक्षित रख सकें.
सीईओ के निर्देश पर बनवाया गया केबिन
कैंट बोर्ड के सीईओ प्रसाद चव्हाण के निर्देश पर केबिन का निर्माण करवाया गया हैं. जिन अधिकारियों और कर्मचारियों को घर से बाहर जाना पड़ता है, उनकी सुरक्षा और बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम करवाया जा रहा है. इसी क्रम में सैनिटाइजेशन बॉक्स भी बनवाए गए हैं, जिससे ऑफिस आने-जाने वाले अधिकारी और स्टाफ पूरी तरह सैनिटाइज होकर ही जाएं. केबिन को इस तरह बनाया गया है, जिसमें हैंड सैनिटाइज के साथ-साथ अपने पूरे शरीर और कपड़ों को सैनिटाइज किया जा सके.
छावनी परिषद में लगाए गए सैनिटाइजेशन केबिन की सुविधा का लाभ अन्य विभागों के कर्मचारी भी ले सकते हैं. इस समय देश की इस मुश्किल घड़ी में लोग लगातार सेवाओं में लगे हुए हैं. बताया गया कि कैंट बोर्ड आवश्यकतानुसार अपने अस्पताल और स्कूलों में भी इस तरह की सुविधा देने का विचार कर रहा है.
-प्रसाद चव्हाण, सीईओ