ETV Bharat / state

बदमाशों ने गन प्वाइंट पर की खाने की डिमांड, पेट भरने के बाद परिवार को बंधक बनाकर लूटा

मेरठ में हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर घर में लूटपाट की. घर से नकदी और 10 लाख के जेवर लूटकर फरार हो गए. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

Robbery In Meerut
Robbery In Meerut
author img

By

Published : May 21, 2023, 1:24 PM IST

घटना की जानकारी देते एसपी देहात कमलेश बहादुर

मेरठः जिले के मुंडाली थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक घर में बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. आरोप है कि शनिवार की देर रात नकाबपोश 6 से अधिक बदमाशों ने करीब 1 लाख रुपये की नकदी और 10 लाख की ज्वैलरी लूट ली. खास बात ये है कि बदमाशों ने किसान के घर में घुसने के बाद पहले गन प्वाइंट पर परिवार से खाना मांगा. खाना खाने के बाद बदमाशों ने लूट की. पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है.

क्षेत्र के नंगलामल गांव के रहने वाले किसान शिवम तोमर ने बताया कि वह अपने आठ साल के बेटे और पत्नी के साथ शनिवार की रात मकान की छत पर सो रहे थे. रात के लगभग 2 बजे 6 से अधिक नकाबपोश हथियारबंद बदमाश मकान की दीवार फांदकर घर में घुस आए. छत पर पहुंचकर उन्होंने बेटे शिवम और पत्नी समेत सभी को गन प्वाइंट पर ले लिया.

पीड़ित परिवार का कहना है कि बदमाश उन्हें गन प्वाइंट पर ही छत से नीचे लेकर आए. इसके बाद उन्होंने पहले खाना खाने की डिमांड की. इसके बाद डरे सहमे परिवार ने बदमाशों को खाना दिया. खाना खाने के बाद बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देकर सभी को बंधक बना दिया. सभी के हाथ-पैर बांधकर एक कमरे में बंद कर दिया. बदमाशों ने उनसे मारपीट भी की. बदमाश अलमारी तोड़कर सारे पैसे और जेवर तो ले ही गए, साथ ही पत्नी के कानों से कुंडल भी उतरवा लिया. इसके बाद फरार हो गए.

एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि किसान को एक-दो दिन में भैंस खरीदने जाना था. इसके लिए उसने बैंक से पैसे निकालकर घर में एक लाख रुपये रखे थे. फिलहाल पुलिस तमाम बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है. जल्द ही पुलिस इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार करेगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेः मोबाइल चोर गैंग के 9 सदस्य गिरफ्तार, इनके चोरी के तरीके जानकर हैरान रह जाएंगे आप

घटना की जानकारी देते एसपी देहात कमलेश बहादुर

मेरठः जिले के मुंडाली थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक घर में बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. आरोप है कि शनिवार की देर रात नकाबपोश 6 से अधिक बदमाशों ने करीब 1 लाख रुपये की नकदी और 10 लाख की ज्वैलरी लूट ली. खास बात ये है कि बदमाशों ने किसान के घर में घुसने के बाद पहले गन प्वाइंट पर परिवार से खाना मांगा. खाना खाने के बाद बदमाशों ने लूट की. पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है.

क्षेत्र के नंगलामल गांव के रहने वाले किसान शिवम तोमर ने बताया कि वह अपने आठ साल के बेटे और पत्नी के साथ शनिवार की रात मकान की छत पर सो रहे थे. रात के लगभग 2 बजे 6 से अधिक नकाबपोश हथियारबंद बदमाश मकान की दीवार फांदकर घर में घुस आए. छत पर पहुंचकर उन्होंने बेटे शिवम और पत्नी समेत सभी को गन प्वाइंट पर ले लिया.

पीड़ित परिवार का कहना है कि बदमाश उन्हें गन प्वाइंट पर ही छत से नीचे लेकर आए. इसके बाद उन्होंने पहले खाना खाने की डिमांड की. इसके बाद डरे सहमे परिवार ने बदमाशों को खाना दिया. खाना खाने के बाद बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देकर सभी को बंधक बना दिया. सभी के हाथ-पैर बांधकर एक कमरे में बंद कर दिया. बदमाशों ने उनसे मारपीट भी की. बदमाश अलमारी तोड़कर सारे पैसे और जेवर तो ले ही गए, साथ ही पत्नी के कानों से कुंडल भी उतरवा लिया. इसके बाद फरार हो गए.

एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि किसान को एक-दो दिन में भैंस खरीदने जाना था. इसके लिए उसने बैंक से पैसे निकालकर घर में एक लाख रुपये रखे थे. फिलहाल पुलिस तमाम बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है. जल्द ही पुलिस इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार करेगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेः मोबाइल चोर गैंग के 9 सदस्य गिरफ्तार, इनके चोरी के तरीके जानकर हैरान रह जाएंगे आप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.