मेरठः किठौर थाना पुलिस ने सर्राफा व्यापारी से लूट करने वाले एक बदमाश को मंगलवार मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली भी उसे लगी है. बीते दिनों खुद क्राइम ब्रांच के अधिकारी बताकर कुछ बदमाशों ने एक जवैलर को लूट लिया था. पुलिस ने कॉम्बिंग(तलाशी) के दौरान की एक वीडियो भी बनाई है.
दरअसल, बीते दिनों तीन बदमाशों ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर किठौर थाना क्षेत्र अंतर्गत बहरोड़ रोड पर एक सर्राफा व्यापारी से 300 ग्राम चांदी, 30 ग्राम सोना, मोबाइल फोन और कुछ नगदी की लूट की थी. पीड़ित ने थाने में जाकर अपनी आपबीती सुनाई थी, तभी से पुलिस इस लूट की घटना का पर्दाफाश करने को प्रयास कर रही थी.
एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि 14 जनवरी को एक जवैलर अपने परिवार के साथ गाड़ी से कहीं जा रहे थे. उसी वक्त कुछ कार सवार बदमाशों के द्वारा ओवरटेक करके गाड़ी के आगे अपनी कार को लगाकर रोका गया था. उन्होंने बताया कि तब जवैलर से उन लोगों ने खुद को क्राइम ब्रांच के अधिकारी बताकर जेवरात वगैरह छीन लिए थे. इस घटना को लेकर किठौर में मुकदमा पंजीकृत किया गया था.
मंगलवार देर रात को एसओजी टीम और किठौर थाना पुलिस को मुखबिर की सूचना पर बदमाशों के बारे में जानकारी मिली थी. बदमाशों का पीछा किया गया. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक गोली एक बदमाश के पैर में लगी है. एसपी सिटी का कहना है कि जिस बदमाश को पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगी है, उसकी शिनाख्त जुल्फीकार के तौर पर हुई है.
जुल्फिकार पुत्र अखलाक बाबई थाना बनियाठेर जिला संभल का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक वह बेहद ही शातिर बदमाश है. उसे पकड़कर थाना पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और फरार दो बदमाशों की तलाश थाना प्रभारी अरविंद कुमार शर्मा के नेतृत्व में की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक सर्राफा व्यापारी से लूट करने वाले तीनों शातिर अपराधी अलग-अलग जिले और राज्य के हैं. मुख्य मास्टरमाइंड संभल जिले का है और दूसरा मास्टरमाइंड हरियाणा राज्य का है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. एसपी सिटी के मुताबिक और राज्यों में भी पहुंचकर यह लोग लूट और डकैती की वारदात को अंजाम देते हैं. उनके मुताबिक पहले भी कई वारदातों को अभी तक अंजाम दे चुके हैं. इसके बाद सर्राफा व्यापारी को निशाना बनाया था. मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए बदमाश से एक तमंचा तीन खोखा कारतूस और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.
पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में मुठभेड़, दारोगा और सिपाही को गोली लगी और दो क्रिमिनल ढेर